देखते ही देखते अचानक आग का गोला बन गई इलेक्ट्रिक स्कूटी, धुंआ-धुंआ हुआ माहौल, वायरल हो रहा वीडियो

स्कूटी में आग लगने की वजह से पूरी स्कूटी आग की चपेट में आ गई. जिससे आग और धधक उठी. और देखते ही देखते स्कूटी आग का गोला बन गई.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगाने के बाद, आग को बुझाते स्थानीय लोग
जोधपुर:

Electric Vehicle Fire: देश में लगातार बढ़ रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्रेज के साथ ही इन इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लगने की घटनाएं भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है. जहां ऐसा ही नजारा आज गुरुवार के दिन जोधपुर के मेडिकल कॉलेज चौराहे पर देखा गया.

जोधपुर के मेडिकल चौराहे पर हुआ हादसा 

मौके पर मौजूद चस्मदीद के अनुसार गुरुवार को जोधपुर के मेडिकल चौराहे पर एक इलेक्ट्रिक बाइक खड़ी थी. जहां शॉर्ट सर्किट की वजह से इस इलेक्ट्रिक बाइक में स्पार्किंग हुई और देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप लेते हुए इलेक्ट्रिक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. वहां पर मौजूद लोगों ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई.

यहां एक इलेक्ट्रिक बाइक बीच चौराहे पर आग का गोला बन गई. हालांकि इस घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई. वहीं आमजन की सूझबूझ से आज एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया है.

इलेक्ट्रिक बाइक में हुई स्पार्किंग

घटना के वक्त चौराहे पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के सिपाही मनमोहन ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी बालाजी मंदिर की तरफ से मेडिकल कॉलेज की तरफ आ रही एक इलेक्ट्रिक बाइक में स्पार्किंग हो रही थी और देखते ही देखते स्पार्किंग भयानक आग के रूप में बदल गई. उस आग ने पूरी गाड़ी को ही अपनी चपेट में ले लिया.

Advertisement

पानी से आग पर काबू पाया

जोधपुर के मेडिकल चौराहे के पास में ही बने रेलवे क्वार्टर से पानी की व्यवस्था करके आग पर काबू पाया गया. हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है. लेकिन अगर यह दो पहिया वाहन की बजाय चार पहिया वाहन होती तो बड़ी जनहानि होने की भी संभावना हो सकती थी.

इसे भी पढ़े: सिंघम स्टाईल में चलती गाड़ी से कूदा जवान और फिर की ताबड़तोड़ फायरिंग, देखें पुलिस का ये हैरतअंगेज वीडियो

Advertisement

इसे भी पढ़े:Petrol Diesel Price: राजस्थान में फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें 1 लीटर के लिए अब चुकाने होंगे कितने रुपये?