Electric Vehicle Fire: देश में लगातार बढ़ रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्रेज के साथ ही इन इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लगने की घटनाएं भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है. जहां ऐसा ही नजारा आज गुरुवार के दिन जोधपुर के मेडिकल कॉलेज चौराहे पर देखा गया.
जोधपुर के मेडिकल चौराहे पर हुआ हादसा
मौके पर मौजूद चस्मदीद के अनुसार गुरुवार को जोधपुर के मेडिकल चौराहे पर एक इलेक्ट्रिक बाइक खड़ी थी. जहां शॉर्ट सर्किट की वजह से इस इलेक्ट्रिक बाइक में स्पार्किंग हुई और देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप लेते हुए इलेक्ट्रिक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. वहां पर मौजूद लोगों ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई.
इलेक्ट्रिक बाइक में हुई स्पार्किंग
घटना के वक्त चौराहे पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के सिपाही मनमोहन ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी बालाजी मंदिर की तरफ से मेडिकल कॉलेज की तरफ आ रही एक इलेक्ट्रिक बाइक में स्पार्किंग हो रही थी और देखते ही देखते स्पार्किंग भयानक आग के रूप में बदल गई. उस आग ने पूरी गाड़ी को ही अपनी चपेट में ले लिया.
जोधपुर : बीच चौराहे पर आग का गोला बनी इलेक्ट्रिक बाइक, लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा#ElectricVehicles #Jodhpur #ndtvrajasthan pic.twitter.com/s53ND8RjOr
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) January 25, 2024
पानी से आग पर काबू पाया
जोधपुर के मेडिकल चौराहे के पास में ही बने रेलवे क्वार्टर से पानी की व्यवस्था करके आग पर काबू पाया गया. हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है. लेकिन अगर यह दो पहिया वाहन की बजाय चार पहिया वाहन होती तो बड़ी जनहानि होने की भी संभावना हो सकती थी.
इसे भी पढ़े: सिंघम स्टाईल में चलती गाड़ी से कूदा जवान और फिर की ताबड़तोड़ फायरिंग, देखें पुलिस का ये हैरतअंगेज वीडियो