विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2024

देखते ही देखते अचानक आग का गोला बन गई इलेक्ट्रिक स्कूटी, धुंआ-धुंआ हुआ माहौल, वायरल हो रहा वीडियो

स्कूटी में आग लगने की वजह से पूरी स्कूटी आग की चपेट में आ गई. जिससे आग और धधक उठी. और देखते ही देखते स्कूटी आग का गोला बन गई.

देखते ही देखते अचानक आग का गोला बन गई इलेक्ट्रिक स्कूटी, धुंआ-धुंआ हुआ माहौल, वायरल हो रहा वीडियो
इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगाने के बाद, आग को बुझाते स्थानीय लोग
जोधपुर:

Electric Vehicle Fire: देश में लगातार बढ़ रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्रेज के साथ ही इन इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लगने की घटनाएं भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है. जहां ऐसा ही नजारा आज गुरुवार के दिन जोधपुर के मेडिकल कॉलेज चौराहे पर देखा गया.

जोधपुर के मेडिकल चौराहे पर हुआ हादसा 

मौके पर मौजूद चस्मदीद के अनुसार गुरुवार को जोधपुर के मेडिकल चौराहे पर एक इलेक्ट्रिक बाइक खड़ी थी. जहां शॉर्ट सर्किट की वजह से इस इलेक्ट्रिक बाइक में स्पार्किंग हुई और देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप लेते हुए इलेक्ट्रिक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. वहां पर मौजूद लोगों ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई.

यहां एक इलेक्ट्रिक बाइक बीच चौराहे पर आग का गोला बन गई. हालांकि इस घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई. वहीं आमजन की सूझबूझ से आज एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया है.

इलेक्ट्रिक बाइक में हुई स्पार्किंग

घटना के वक्त चौराहे पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के सिपाही मनमोहन ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी बालाजी मंदिर की तरफ से मेडिकल कॉलेज की तरफ आ रही एक इलेक्ट्रिक बाइक में स्पार्किंग हो रही थी और देखते ही देखते स्पार्किंग भयानक आग के रूप में बदल गई. उस आग ने पूरी गाड़ी को ही अपनी चपेट में ले लिया.

पानी से आग पर काबू पाया

जोधपुर के मेडिकल चौराहे के पास में ही बने रेलवे क्वार्टर से पानी की व्यवस्था करके आग पर काबू पाया गया. हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है. लेकिन अगर यह दो पहिया वाहन की बजाय चार पहिया वाहन होती तो बड़ी जनहानि होने की भी संभावना हो सकती थी.

इसे भी पढ़े: सिंघम स्टाईल में चलती गाड़ी से कूदा जवान और फिर की ताबड़तोड़ फायरिंग, देखें पुलिस का ये हैरतअंगेज वीडियो

इसे भी पढ़े:Petrol Diesel Price: राजस्थान में फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें 1 लीटर के लिए अब चुकाने होंगे कितने रुपये?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close