सरकारी ऑफिस में इंजीनियर के साथ मारपीट, 7 आरोपी गिरफ्तार, SP बोलें- कानून हाथ में लेने पर...

SP सुधीर चौधरी ने लोगों से अपील की है कि जल्दाय विभाग व विद्युत विभाग के अधिकारी अवैध कनेक्शन काट रहे हैं, उनका सहयोग करें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पकड़े गए आरोपियों की तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान के सरकारी कार्यालय में भी अधिकारियों को असुरक्षित महसूस होने लगा है. क्योंकि ऐसा एक मामला जोधपुर शहर के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना खंड नाचना बिलिया से निकलकर सामने आया. जहां सहायक अभियंता (Assistant Engineer) के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि 16 मई को सहायक अभियंता ने पीएस पोकरण में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

रिपोर्ट में इंजीनियर ने बताया कि 3 बजे वह कार्यालय में बैठे थे. उस समय गांव के 5-6 मोटरसाइकिल पर 10-15 आदमी आए. ऑफिस में घुसे और कनेक्शन काटने को लेकर मारपीट करने लगे. साथ ही राजकार्य में बाधा भी पहुंचाई. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हमलावर को साफ देखा जा सकता है. 

Advertisement

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि जलदाय विभाग द्वारा संपूर्ण राज्य में अवैध कनेक्शन व टैंकरों द्वारा पानी चोरी करने वालों के खिलाफ विभागीय नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जा रही है. पोकरण फलसूंड बालोतरा सिवाना पैकेज 3 बी की बिलिया से सांकड़ा मुख्य राइजिंग पाइप लाइन पर अवैध कनेक्शन हटाने के लिए प्रशासनिक टीम और पुलिस टीम की मौजूदगी में पाइप लाइन पर 31 अवैध कनेक्शन हटाए गए. जिस पर आरोपियों द्वारा इंजीनियर प्रवीण कुमार के साथ मारपीट की गई. जिसकी एफआईआर पुलिस थाना पोकरण में दर्ज की गई थी.

Advertisement

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने इस संबंध में धारा 143, 332, 353, 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. वहीं पुलिस ने 7 टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की. टीम ने बिलिया, केलावा, चौक, गुड्डी, सांकड़ा के साथ-साथ कई गांवों में आरोपियों की तलाश शुरु की. जिस पर जगह-जगह दबिश देकर आरोपी भोमसिंह, पुखराज, भोमसिंह पुत्र बेरिसालसिंह, राजूसिंह पुत्र सुमेरिसंह, शैतानसिंह पुत्र नरपतसिंह, मेहताबसिंह पुत्र चंदनसिंह, ओमसिंह पुत्र अनोपसिंह को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

कानून हाथ में लेने पर होगी कठोर कार्रवाई: SP

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि इंजिनियर के साथ, मारपीट और राज्य कार्य में बाधा का मामला पोकरण थाना में दर्ज हुआ. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक संदिग्ध को भी डिटेन किया गया है. एसपी सुधीर चौधरी ने लोगों से अपील की है कि जल्दाय विभाग व विद्युत विभाग के अधिकारी अवैध कनेक्शन काट रहे हैं, उनका सहयोग करें.

अगर आपको लगता है कि कुछ गलत हो रहा है तो विभाग के अधिकारी, जिला कलेक्टर या हमारे पास आकर बताए. लेकिन अगर कोई कानून को हाथ में लेगा तो उन पर जैसलमेर पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें- SI पेपर लीक केस में SOG को बड़ा झटका, ट्रेनी SI हरिओम के खिलाफ नहीं जुटा सकी सबूत, अब रिहाई के लिए लगाई गुहार