Ajmer News: अयोध्या में हो रहे श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का उल्लास अजमेर में भी देखने को मिल रहा है. 100 अरब हस्तलिखित श्रीराम नाम महामंत्रों की परिक्रमा करने का मौका अजमेर के लोगों को आज से लगातार 9 दिन तक मिलेगा. राम मय माहौल के बीच इस अनूठे और धार्मिक परिक्रमा महोत्सव का आयोजन आजाद पार्क में अयोध्या नगरी के तर्ज पर बने पांडाल में रविवार को सुबह 11.30 बजे हुआ.
श्रीराम महामंत्रों के पूजन से हुआ श्रीगणेश
सबसे पहले विधि विधान से श्रीराम महामंत्रों का पूजन और आरती हुई. इसके बाद परिक्रमा आरंभ संत महात्मा और आए हुए अतिथि ने की. परिक्रमा आरंभ होने के बाद संतों के आशीर्वचन का लाभ मिला. दोपहर 3 बजे से श्री रामानुज संकीर्तन मंडल की ओर से सुन्दरकाण्ड पाठ की प्रस्तुति हुई. शाम 6 बजे महाआरती होगी. शाम 6.30 बजे से रामोत्सव में सुरताल म्युजिकल ग्रुप की ओर से राम अर्चना प्रस्तुति की जाएगी.
सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक परिक्रमा
सोमवार से प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक रामभक्त परिक्रमा का लाभ ले रहे है. दोपहर 2 बजे से शहर की विभिन्न मंडलियों की ओर से सुंदरकांड पाठ रहेगा. शाम 6 बजे महाआरती होगी. रामोत्सव का आनंद 6.30 बजे से प्राप्त होगा, इसमें हर दिन भक्तिभाव के कार्यक्रम होंगे.
22 को अयोध्या से लाइव प्रसारण की सुविधा
अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को दिन में एलईडी पर अयोध्या से लाईव श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम राम भक्त देख सकेंगे. संत-महात्मा व अतिथियों के सान्निध्य में रामोत्सव के बाद परिक्रमा का विश्राम होगा.
शंखनाद से आरंभ होगी परिक्रमा
महोत्सव के दौरान परिक्रमा प्रतिदिन शंखनाद से आरंभ होगी. जो भक्त शंखनाद करना चाहे उन्हें शंख खुद लाना होगा. इसी तरह सुंदरकांड प्रस्तुति के बाद 10 मिनट तक लगातार मंजीरे बजाए जाएंगे. श्रीराम राज्य की परिकल्पना करने वाली अजमेर की समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को प्रतिदिन सम्मानित किया जाएगा. समाजों की ओर से लाए जाने वाले झंडे़ अयोध्या नगरी में नियत स्थान पर स्थापित किए जाने की सुविधा रहेगी. परिक्रमा व धार्मिक कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण विभिन्न सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर दिखाया जाएगा.
210 फीट लंबा और 84 फीट ऊंचा डोम
सत्यानारायण भंसाली ने बताया कि आजाद पार्क में बनाई गई अयोध्या नगरी में 84 फीट चौडा और 84 फीट ऊंचा परिक्रमा स्थल बनाया गया है. समूचा विशाल वाटर प्रुफ डोम 210 फिट लंबा तथा 84 फिट ऊंचाई लिए हुए है. इसमें 100 अरब राम नाम महामंत्रों को परिक्रमा के निमित्त विराजित किया गया है. इसी परिसर में विशाल मंच तथा 1000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें- Makar Sankranti 2024: पुष्कर में होटलों की छत पर चढ़कर विदेशी पर्यटकों ने उड़ाई पतंग, वायरल हुई वीडियो