विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2024

Makar Sankranti 2024: पुष्कर में होटलों की छत पर चढ़कर विदेशी पर्यटकों ने उड़ाई पतंग, वायरल हुई वीडियो

Pushkar Kite Flying: पतंगों को उड़ाने के लिए छतों पर भारी भीड़ रही और एक दूसरे की पतंगों को काटने और लूटने की होड़ लगी रही. वहीं सात समुन्दर पार से आए विदेशी पर्यटक भी पतंग उड़ाने में पीछे नहीं रहे. 

Makar Sankranti 2024: पुष्कर में होटलों की छत पर चढ़कर विदेशी पर्यटकों ने उड़ाई पतंग, वायरल हुई वीडियो
पुष्कर में होटल की छत पर चढ़कर विदेशी पर्यटकों ने की पतंगबाजी.

Rajasthan News: धार्मिक नगरी पुष्कर में मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2024) का महापर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर विदेशी पर्यटकों ने भी जमकर पतंगबाजी का लुफ्त उठाया. रविवार सुबह से ही जमकर पतंगबाजी का दौर शुरू हुआ. स्थानीय लोगों के साथ-साथ देशी-विदेशी पर्यटक भी छतों पर चढ़ गए और रंग बिरंगी छोटी-बड़ी पतंगे उड़ाकर 'ये काटा, वो काटा' की आवाज निकालकर शोर मचाने लगे. 

होटल की छतों से पतंगबाजी

स्थानीय लोगों ने लाउड स्पीकर लगाकर पतंगबाजी का जमकर लुफ्त उठाया. सुबह से चला पतंगबाजी का सिलसिला देर शाम तक चलता रहेगा. पतंगबाजी के चलते आसमान में रंगबिरगी पतंगे उड़ती दिखीं. पतंगों को उड़ाने के लिए छतों पर भारी भीड़ रही और एक दूसरे की पतंगों को काटने और लूटने की होड़ लगी रही. वहीं सात समुन्दर पार से आए विदेशी पर्यटक भी पतंग उड़ाने में पीछे नहीं रहे. 

डीजे की धुन पर थिरके पर्यटक

विदेशी पर्यटकों ने अपनी होटलों की छत से जमकर पतंगबाजी का लुफ्त उठाया. विदेशियों ने भी पतंगबाजी में चीनी मांझा काम में नहीं लेकर सादा डोर के साथ रंग-बिरंगी, विभिन्न डिजाइनों की पतंग उड़ाई. रंग-बिरंगी मांझे से भरी चकरियों व पतंग लेकर पतंगबाजी करने विदेशियों में होड़ सी मच गई. विदेशी पर्यटकों ने भी पतंगबाजी  के साथ डीजे की धुन पर जमकर डांस भी किया.

पुष्कर सरोवर में स्नान कल

मकर संक्रांति के उपलक्ष में पुष्कर सरोवर में स्नान और दान पुण्य का विशेष धार्मिक महत्व है. सोमवार को सरोवर में विशेष धार्मिक स्नान होगा. सुबह ब्रह्म मुहूर्त के साथ स्नान शुरू होगा और देर शाम तक चलेगा. इस दौरान सरोवर में स्नान के बाद तिल के लड्डू, गुलगुले के अलावा गायों को हरा चारा खिलाने विशेष धार्मिक महत्व है.

ये भी पढ़ें:- मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस से इस्तीफा देते ही ट्विटर पर क्यों ट्रेंड करने लगे सचिन पायलट?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close