रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह, अजमेर की नंदिनी ने होठों से बनाया दीपक, पीएम मोदी कर चुके हैं तारीफ

अजमेर की दिव्यांग बेटी नंदिनी गॉड ने भी अपने होठों से दीपक पर श्री राम भगवान और श्री राम मंदिर की तस्वीर उकेरी है. ऐसे कई दीपक नंदिनी ने बनाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
नंदिनी ने होठों से उकेरा पेंटिंग

Ramlala Pran Pratishtha Ayodhya: अयोध्या स्थित श्री राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल देखा जा रहा है. अजमेर की दिव्यांग बेटी नंदिनी गॉड ने भी अपने होठों से दीपक पर श्री राम भगवान और श्री राम मंदिर की तस्वीर उकेरी है. ऐसे कई दीपक नंदिनी ने बनाए हैं, उनकी केंद्र सरकार और राज्य सरकार सहित तमाम जनप्रतिनिधियों से मांग है कि 22 जनवरी को होने वाले मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उनके द्वारा श्री राम भगवान की तस्वीर बनाए गए दीपक महाआरती में शामिल किए जाएं.

जन्म से ही हाथ पैर नहीं कर रहे थे काम

आर्ट एंड क्राफ्ट जयपुर कॉलेज के सेकंड ईयर की छात्रा नंदिनी गॉड ने बताया कि जन्म से ही उनके दोनों पैर और दोनों हाथ काम नहीं करते, वह कॉलेज शिक्षा के साथ-साथ घर में बैठी अलग-अलग पेंटिंग पहले हाथों से बनाया करती थी. फिर जैसे-जैसे समय बीतता गया उसके बाद नंदिनी के हाथों ने भी काम करना बंद कर दिया. 

कैनवास पर पीएम मोदी की बनाई थी तस्वीर

अब नंदिनी अपने होठों के माध्यम से ब्रश को पड़कर रंग बिरंगी कलाकृति अलग-अलग तरीके से  बनाती है, अब 22 जनवरी को अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर में श्री राम लाला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है तो ऐसे में उन्होंने भी यह सोचा की भव्य राम मंदिर के लिए वह भी अपनी आहुति दे, और उन्होंने अपने घर पर बैठकर श्रीराम भगवान की तस्वीर और श्री राम मंदिर ऐसे कई दीपक में उकेर दिए. 100वें मन की बात पर पीएम मोदी की तस्वीर बनाने पर पीएम ने नंदिनी के कला की ट्वीटर पर तारीफ भी की है.

इससे पहले नंदिनी गॉड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के100वें मन की बात एपिसोड पर पीएम मोदी की तस्वीर कैनवास पर उकेरी थी.

मानसिक रुप से बहुत मजबूत हैं नंदिनी

नंदिनी गॉड के पिताजी प्रकाश गॉड बताते हैं की दुनिया में बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो विकलांग होने के कारण जिंदगी में हार मान लेते हैं. कई लोग तो समर्थ होते हैं मगर फिर भी वो जल्द ही घुटने टेक देते हैं.

Advertisement

मगर मेरी बेटी के अंदर जज्बा इतना है की वह जो पेंटिंग बनाने की ठान ली वह बना कर रहती है. प्रकाश गॉड का यह भी कहना है कि अगर किसी के घर पर स्पेशल बच्चे यानी विकलांग पैदा होते हैं. उनको मामूली ना समझे भगवान ने ऐसे विकलांग बच्चों में अगर कोई कमी दी है तो उनके साथ हुनर भी दिया है.

यह भी पढ़ें- राम भक्तिः 10 साल का बच्चा स्केटिंग करते हुए जा रहा अयोध्या, 7 दिन में तय करेगा 704 किमी की यात्रा

Advertisement
Topics mentioned in this article