Ex MLA OP Hudla death Threat: दौसा महुआ के पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है. यह जानकारी पूर्व विधायक हुड़ला ने दी है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.इसके लिए उन्होंने सीएम भजनलाल से सुरक्षा की मांग की है.
पेट्रोल डालकर मिली जान से मारने की धमकी
दौसा जिले की महुआ विधानसभा से पूर्व विधायक रहे ओम प्रकाश हुडला ने बताया कि यह धमकी उन्हें फोन पर दी गई है. जिसमें उन्हें किसी व्यक्ति ने पेट्रोल डालकर जान से मारने की धमकी दी है.जान से मारने की धमकियों के मामले में पूर्व विधायक हुडला ने बताया कि मैंने लगातार 3 मामले मंडावर थाने में दर्ज करवाए हैं,जिसमें मेरी सुरक्षा की भी मांग की है.
कब - कब मिली धमकियां
हुडला ने आगे बताया कि ऐसा पहली बार नहीं है इससे पहले भी उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां मिली है.
हुडला ने आगे कहा कि यह जितनी भी धमकियां मिल रही है इनमें एक राजनेता का नाम लेकर यह भी कहा जा रहा है कि उस राजनेता के खिलाफ आप क्यों बोलते हैं.
भजनलाल सरकार से की सुरक्षा की मांग
इधर, इस मामले को लेकर पूर्व विधायक हुड़ला ने भजनलाल सरकार से सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कहा है कि इस तरह धमकियां देना एक तरह का अपराध है और यह लोकतंत्र के साथ भी खिलवाड़ है. हुड़ला ने आगे कहा कि मैं मरने से नहीं डरता, क्योंकि मौत एक बार ही आती है और वह भी एक निश्चित समय पर.
कौन है ओम प्रकाश हुडला
ओम प्रकाश हुड़ला दौसा जिले के महवा गांव के रहने वाले हैं. पिछले दस सालों से वे पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग वजहों से सुर्खियों में रहे हैं. राजनीति में आने से पहले ओम प्रकाश हुड़ला कस्टम विभाग में अधिकारी थे. बताया जाता है कि हुड़ला को वसुंधरा राजे का करीबी माना जाता था. यही वजह है कि हुड़ला ने 2013 में महवा विधानसभा चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़ा था. इसके बाद ओपी हुड़ला को वसुंधरा राजे की सरकार में संसदीय सचिव बनाया गया था.
यह भी पढ़ें: पूर्व विधायक ओम प्रकाश हुडला को मिली जान से मारने की धमकी, किरोड़ी लाल मीणा से रही है अदावत