अजमेर-उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध शराब से भरा मिनी ट्रक पकड़ा, 101 कार्टन जब्त

आबकारी दल को अजमेर-उदयपुर नेशनल हाईवे अम्बेरी पुलिया के पास मुखबिर के माध्यम से गुप्त सूचना मिली. उस सूचना के आधार पर टीम ने एक मिनी टाटा ट्रक को गिरफ्तार किया गया. जिसमें अवैध रूप चंडीगढ़ राज्य में निर्मित अग्रेंजी शराब सहित कुल 101 कार्टून (अलग-अलग ब्रांड की) बरामद हुए. 

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
"जीरो टॉलरेन्स अभियान" के तहत लगातार कार्यवाही कर रही है आबकारी विभाग

राज्य में अवैध शराब के निर्माण, भण्डारण और परिवहन पर प्रभावी रोकथाम के लिए ओमप्रकाश कसेरा (आबकारी आयुक्त) द्वारा जारी, "जीरो टॉलरेन्स अभियान" के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है. राज्य में आगामी दिसंबर तक  विधानसभा चुनाव होने है, इस कारण अवैध शराब के निर्माण, भण्डारण व परिवहन पर विशेष जांच की जा रही है.

आबकारी दल को अजमेर-उदयपुर नेशनल हाईवे अम्बेरी पुलिया के पास मुखबिर के माध्यम से गुप्त सूचना मिली. उस सूचना के आधार पर टीम ने एक मिनी टाटा ट्रक को गिरफ्तार किया गया. जिसमें अवैध रूप चंडीगढ़ राज्य में निर्मित अग्रेंजी शराब सहित कुल 101 कार्टून (अलग-अलग ब्रांड की) बरामद हुए. 

रिपोर्ट के मुताबिक मिनी ट्रक से 101 बॉक्स में मैकडॉवेल नंबर व्हिस्की के 18 कार्टून, मैकडॉल नम्बर वन बोतल के 20 कार्टून, रायॅल चैंलेज के 28 कार्टून और रॉयल चैलेंज बोतल के 35 कार्टून बरामद हुए. गिरफ्तार की गई इस शराब की अनुमानित लागत 10 लाख रुपए आंकी जा रही है.

आबकारी टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया शराब से भरा मिनी ट्रक

अभियुक्त के विरूद्व राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा (19/54, 14/57, व 54 (ए) में प्रकरण दर्ज किया गया. जब्त किए गए शराब से भरे मिनी ट्रक के बारें में अग्रिम जांच जारी है. अभियुक्त अभी मौके से फरार है. उक्त कार्यवाही में सिपाही मनोज कुमार और रामरूप गुर्जर की विशेष भूमिका रहीं है.

Advertisement

गौरतलब है ज्यादातर अवैध रूप से शराब तस्करी करने के लिए राजस्थान ट्रांजिट रूट का काम करता  है. पंजाब से श्रीगंगानगर बीकानेर, जोधपुर ,बाडमेर, दौसा के रास्ते गुजरात तक अवैध शराब जाती है.बता दें, गुजरात एक 'ड्राई स्टेट' है और इसलिए यहां शराब पर कड़े प्रतिबंध हैं. लेकिन फिर भी गाहे-बगाहे यहां से अवैध शराब की खबरें आती रहती है. एक अनुमान के मुताबिक हर रोज 100 से भी ज्यादा ट्रक राजस्थान से गुजरात जाते है. 

ये भी पढ़ें-नशे की लत ने बना दिया मोटरसाइकिल चोर, पुलिस ने बरामद की 13 बाइक