राजस्थान रोडवेज की चलती बस में धमाका, सीटों से उछल पड़े यात्री, डर कर खिड़कियों से निकलकर बचाई जान

Rajasthan News: अजमेर के किशनगढ़ में गुरुवार को अचानक राजस्थान रोडवेज की चलती बस में जोरदार धमाका होने से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. जिसके बाद बस के अंदर तेजी से धुआं भरने लगा, जिससे माहौल अफरा-तफरी में बदल गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बस में धमाके के बाद खिड़की से कूदते हुए यात्री
NDTV

Rajasthan Roadways bus Explode news: राजस्थान के अजमेर के किशनगढ़ में आज यानी गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जिले के अराई से किशनगढ़ आ रही राजस्थान रोडवेज की एक बस में अचानक जोरदार धमाका होने से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. और मौके पर चीख पुकार मच गई.  यह घटना इलाके के नया शहर गर्ल्स स्कूल के बाहर हुई, जिसने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया.

साइलेंसर ब्लास्ट से मचा कोहराम

मिली जानकारी के अनुसार, बस के साइलेंसर में अचानक जोरदार ब्लास्ट होने से यह धमकार हुआ. इस धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि बस में बैठे यात्री अपनी सीटों से उछल पड़े. और देखते ही देखते बस के अंदर डर के मारे चीख पुकार मच गई.  बस के अंदर धमाके के तुरंत बाद तेजी से धुआं भरने लगा, जिससे माहौल अफरा-तफरी में बदल गया.

खिड़कियों से कूदकर बचाई जान

यात्रियों के बीच अफरा-तफरी  मचने और तेजी से धुआं भरने के कारण हालात बिगड़ते  स्थिति बन हई. बस में चंद मिनटों में धुआं इतना घना  भर गया था कि घुटन जैसी स्थिति बन गई. इस कारण कई यात्री घबराकर अपनी जान बचाने के लिए बस की खिड़कियों और दरवाजों से बाहर कूद गए.  इस भगदड़ में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें भी आईं, लेकिन ड्रइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए  बस को तुरंत सड़क किनारे रोक दिया . जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

राहगीरों ने की मदद

सड़क किनारे बस रूकने के बाद वहां मौजूद लोगों ने यात्रियों की मदद के लिए तुरंत आगे आए. उन्होंने भागते हुए यात्रियों को संभाला और धुआं और दहशत से परेशान लोगों को पानी उपलब्ध कराया.

Advertisement

Report : Sunny

यह भी पढ़ें;  हनुमानगढ़: फैक्ट्री की दीवार तोड़ी, गाड़ियों को फूंका... विधायक चोटिल; क्यों उग्र हुए किसान

यह भी पढ़ें;  राजस्थान: मुआवजा नहीं दिया तो कोर्ट ने डीडवाना कलेक्टर की कार और पालिका का ऑफिस किया कुर्क, हड़कंप

Topics mentioned in this article