विज्ञापन

हनुमानगढ़: फैक्ट्री की दीवार तोड़ी, गाड़ियों को फूंका... विधायक चोटिल; क्यों उग्र हुए किसान

हनुमानगढ़ में महापंचायत के बाद उग्र भीड़ ने निर्माणाधीन एथेनॉल फैक्ट्री में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की है. किसानों और पुलिस के बीच झड़प में करीब दो दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है.

हनुमानगढ़: फैक्ट्री की दीवार तोड़ी, गाड़ियों को फूंका... विधायक चोटिल; क्यों उग्र हुए किसान
हनुमानगढ़ के डिब्बी में क्यों उग्र हो गए किसान
NDTV

Hanumangarh Farmers Protest: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में बुधवार को किसानों का विरोध प्रदर्शन उग्र रूप ले लिया है. किसान एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. उनका कहना है कि फैक्ट्री से क्षेत्र में प्रदूषण फैलेगा. विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प में कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों में DSP करण सिंह बराड़ समेत करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि DSP के सिर और कान के बीच में चोट आई है. वहीं, विधायक अभिमन्यु पूनिया को भी मामूली चोट लगने की खबर है. फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और अभी स्थिति नियंत्रण में है.

15 दिन पहले फैक्ट्री में दिया धरना

हनुमानगढ़ के टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री का किसान व स्थानीय लोग काफी समय से विरोध कर रहे हैं. 15 दिन पहले फैक्ट्री के निर्माण के खिलाफ किसानों ने फैक्ट्री परिसर में धरना भी दिया था. हालांकि, उस समय प्रशासन ने देर रात में किसानों को धरने से उठा दिया. इसके बाद किसानों ने बुधवार को एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर आगे की रणनीति तय करने के लिए टिब्बी में SDM ऑफिस सामने महापंचायत बुलाई थी.

किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प

किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प
Photo Credit: NDTV

कल रात से टिब्बी में बंद हैं इंटरनेट सेवा

किसानों की महापंचायत को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी तैयार कर रखी थी. मौके पर करीब आधा दर्जन थानों के प्रभारी समेत 700 पुलिसकर्मी और चार मजिस्ट्रेट तैनात थे. वहीं, कल रात से इलाके में इंटरनेट सेवा बंद है, जबकि बीते 18 नवंबर से ही टिब्बी इलाके में धारा 163 लागू है. फैक्ट्री से करीब 7 किमी दूर आज हुई महापंचायत में बड़ी संख्या में किसान और आसपास के लोग पहुंचे. इसके बाद किसानों और ग्रामीणों ने निर्माणाधीन एथेनॉल फैक्ट्री की ओर कूच का ऐलान किया. इस बीच जब पुलिस ने किसानों को रास्ते में रोकने की कोशिश की तो सभी किसान उग्र हो गए और बैरिकेड को तोड़ते हुए आगे बढ़ गए.

किसानों के प्रदर्शन की बड़ी बातें

  • महापंचायत के बाद एथेनॉल फैक्ट्री जाते समय किसान उग्र हो गए और पुलिसकर्मियों के साथ झड़प हुई.
  • किसान और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प में करीब एक दर्जन से अधिक पुलिस के जवान घायल हुए हैं, जबकि कई किसान व ग्रामीण भी चोटिल हुए हैं.
  • महापंचायत के बाद उग्र भीड़ ने एथेनॉल फैक्ट्री में जमकर तोड़फोड़ की और कई गाड़ियों में आग लगा दी है. 
  • एथेनॉल फैक्ट्री में तोड़फोड़ और आगजनी के बाद कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. 
  • हनुमानगढ़ के टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर किसान कल सुबह आगे की रणनीति तय करेंगे.
Latest and Breaking News on NDTV

DSP समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल

फैक्ट्री की ओर कूच के दौरान किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी हुई. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों पर उग्र भीड़ द्वारा पथराव भी किया गया है. जिसमें डीएसपी करण सिंह समेत करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, डीएसपी के सिर और कान में गंभीर चोट आई है और 3-4 टांके लगाने पड़ गए. विधायक अभिमन्यु पूनिया के मामूली चोट की जानकारी है. महापंचायत के बाद उग्र भीड़ ने निर्माणाधीन एथेनॉल फैक्ट्री में जमकर तोड़फोड़ की. फैक्ट्री के बाहर खड़ी कुछ गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया तो कुछ परिसर के अंदर खड़ी कारों और मोटरसाइकिलों में भी आग लगा दी.

ट्रैक्टर से जगह-जगह फैक्ट्री की दीवार तोड़ी

इसके अलावा तीन जेसीबी मशीन में भी तोड़फोड़ की जानकारी है. वहीं, फैक्ट्री के चारों तरफ बनाई बाउंड्री को भी किसानों ने जगह-जगह ट्रैक्टरों से तोड़ दिया है. कुछ किसानों को हिरासत में भी लेने की खबर है. बाद में कुछ किसानों के साथ प्रशासन ने समझाइश की. हालांकि, कोई समाधान नहीं निकल पाया है. अब किसान कल सुबह या रात में आगे की रणनीति तय करेंगे. फिलहाल मौके पर स्थिति नियंत्रण में है. घटना के बाद कलेक्ट्रेट और एसपी मौके पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. रात तक संभागीय आयुक्त और आईजी बीकानेर के भी पहुंचने की सूचना है. 

यह भी पढे़ं-

राजस्थान में किसानों का बवाल, 10 गाड़ियां-एथेनॉल फैक्ट्री आग के हवाले... इंटरनेट बंद

दो सगे भाइयों को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा, कुल्हाड़ी से मचा दिया था तांडव... भाभी और पड़ोसी की हत्या

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close