Rajasthan: खींवसर थाना क्षेत्र में डेहरू गांव में प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिवार की महिलाओं ने लड़के के जीजा के घर पर तोड़फोड़ की. हाथों में लाठियां लेकर पहुंचीं और तोड़फोड़ कीं. पीड़ित जीजा अपने घर के दरवाजे बंद कर परिवार के साथ घर में छुप गया. जीजा के घर में लगे CCTV में घटना कैद हो गईं. महिलाओं की नजर CCTV कैमरों पर पड़ी तो उसे भी लाठी से तोड़ दिया. युवक के जीजा ने खींवसर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
साक्ष्य मिटाने के लिए CCTV तोड़ा
डेहरू निवासी मनोहर ने बताया कि उसके घर पर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की. साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से दुकान के बाहर लगे कैमरे को भी तोड़ दिया गया. पीड़ित ने बताया कि उसके घर पर पथराव किया गया. आरोपियों ने झूठे केस में फंसाने के लिए लाठियां देकर महिलाओं को आगे भेजा. CCTV में महिलाएं रास्ते पर आती हुईं और दुकान के आगे तोड़फोड़ करती कैमरे में नजर आ रही हैं.
"जान से मारने के लिए किया हमला"
शिकायत में बताया कि महिलाओं ने लूटपाट और जान से मारने की नियत से हमला किया. इस दौरान परिवार ने घर में दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई. इस दौरान ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर छुड़ाया तब तक आरोपी महिलाएं गईं. बताया जा रहा है की पीड़ित मनोहर के साले ने एक लड़की से भगाकर शादी कर ली. जिसके बाद शादी से नाराज लड़की के परिजनों ने मनोहर के घर पर हमला किया.
यह भी पढ़ें: अजमेर में 250 अवैध घरों को हटाया, 50 से ज्यादा बांग्लादेशी को किया डिटेन