Rajasthan Politics: कांग्रेस में गुटबाजी की चर्चा के बीच रंधावा की 'डिनर डिप्लोमेसी', बैठक में एक साथ पहुंचे जूली-डोटासरा

Rajasthan: पायलट के समर्थक मुरारी लाल मीणा, बिजेंद्र ओला और कुलदीप इंदौरा और गहलोत खेमे के माने जाने वाले भजनलाल जाटव की मौजूदगी की काफी चर्चा रही. लेकिन सचिन पायलट और पूर्व सीएम अशोक गहलोत, दोनों ही नेता इस बैठक मौजूद नहीं थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Congress meeting in Delhi: राजस्थान कांग्रेस में गुटबाजी की खबरों को हवा मिलने के बाद प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा एक्शन मोड में हैं. उन्होंने बुधवार रात दिल्ली आवास पर ‘डिनर डिप्लोमेसी' के जरिए पार्टी के भीतर एकजुटता का संदेश दिया. इस कार्यक्रम में राजस्थान (Rajasthan) से कांग्रेस के 8 लोकसभा सांसदों को आमंत्रित किया गया. डिनर में कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मौजूद रहे. साथ ही राहुल कस्वां, बृजेंद्र ओला, मुरारी लाल मीणा, हरीश मीणा, उम्मेदाराम बेनीवाल, कुलदीप इंदौरा, भजनलाल जाटव और अनीता जाटव भी शामिल हुए. इनके अलावा राज्यसभा सांसद नीरज डांगी भी इस बैठक का हिस्सा बने. 

राजकुमार रोत, बेनीवाल और अमराराम को नहीं मिला आमंत्रण

पायलट के समर्थक मुरारी लाल मीणा, बिजेंद्र ओला और कुलदीप इंदौरा और गहलोत खेमे के माने जाने वाले भजनलाल जाटव की मौजूदगी की काफी चर्चा रही. लेकिन गहलोत और पायलट, दोनों ही नेता इस बैठक मौजूद नहीं थे. लोकसभा चुनाव में सहयोगी रहे तीन सांसद हनुमान बेनीवाल, कामरेड अमराराम और राजकुमार रोत को भी नहीं बुलाया गया था. उनकी गैर-मौजूदगी को रणनीतिक दिशा और आगामी चुनावी समीकरणों से जोड़कर देखा जा रहा है.

Advertisement

संगठन स्तर पर जुटने के लिहाज से अहम थी बैठक

चर्चाएं तो डोटासरा और जूली के एक साथ दिल्ली पहुंचने की भी रही. डिनर के दौरान डोटासरा, रंधावा और जूली ने सांसदों के साथ भी विस्तृत चर्चा की. गौरतलब है कि पार्टी में गुटबाजी की शिकायतें हाईकमान तक पहुंच चुकी है. इसी के चलते पार्टी में एकता का संदेश देने की कवायद की जा रही है. विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद अब पार्टी संगठन स्तर पर जान फूंकने के लिए जुटने की तैयारी में है.

Advertisement

जल्द ही जिलेवार बैठक भी लेंगे रंधावा और डोटासरा

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि बीजेपी सरकार के कई फैसले जनता के हित में नहीं हैं और इन्हीं फैसलों के विरोध में कांग्रेस अब आंदोलन की राह पकड़ेगी. महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और किसान मुद्दों को प्रमुखता से उठाने के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने पर भी काम कर रही है. इसके लिए जल्द ही रंधावा और डोटासरा जिलेवार बैठक करेंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः आज भरतपुर से कई बड़ी घोषणाएं करेंगे सीएम भजनलाल शर्मा, गरीब-दिव्यांग और मजदूरों को मिलेगा सीधा लाभ