
Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने इस साल हिंदू कैलेंडर के मुताबिक चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (30 मार्च) को राजस्थान दिवस मनाने का फैसला किया है. इस उपलक्ष्य में 6 दिनों तक लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं, जिसकी शुरुआत 25 मार्च को बाड़मेर में महिला सम्मेलन से हो गई है. इसी के तहत मुख्यमंत्री शर्मा आज भरतपुर में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ करने वाले हैं.
नए पुलिस वाहनों को दिखाएंगे हरी झंडी
भरतपुर के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री सुबह 10:30 बजे जयपुर के जवाहर सर्किल पर 150 नए पुलिस वाहनों का लोकार्पण करेंगे, जिनमें पुलिस थाना वाहन, हाईवे रेस्क्यू वाहन, मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट एवं ट्रूप कैरियर वाहन शामिल हैं. इसके बाद वे दोपहर करीब 12 बजे भरतपुर पहुंचेंगे और अन्त्योदय कल्याण समारोह के तहत मुख्यमंत्री गरीब, घुमंतू, दिव्यांगजन और निर्माण श्रमिकों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे.
आज सीएम शर्मा करेंगे ये बड़ी घोषणाएं
आज सीएम की घोषणाओं में 91 हजार निर्माण श्रमिकों को ₹100 करोड़ का DBT ट्रांसफर, डांग-मगरा-मेवात क्षेत्र के लिए ₹300 करोड़ की राशि का ट्रांसफर, ई-वर्क पोर्टल और ई-वर्क मोबाइल ऐप लॉन्चिंग, स्वामित्व योजना के तहत 3 हजार पट्टों का वितरण, 311 लोगों को डेयरी बूथ का आवंटन, 50 लाभार्थियों को माटीकला बोर्ड द्वारा विद्युत चालित चाक का वितरण, दिव्यांगों के लिए समान अवसर नीति का विमोचन, गरीब मुक्त ग्राम योजना, घुमंतू सशक्तिकरण योजना, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत 150 यूनिट मुफ्त बिजली का नया पैकेज, नेत्र वाउचर स्कीम, विधायक जन सुनवाई केंद्र के दिशा-निर्देश जारी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:- सीएम भजनलाल शर्मा का भरतपुर का दौरा, राज्य स्तरीय अंत्योदय कल्याण समारोह में करेंगे शिरकत; जानें पूरा शेड्यूल
ये VIDEO भी देखें
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.