विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2025

करिश्मा कपूर के Ex हसबैंड संजय कपूर की अचानक मौत से छिड़ी नई बहस, पोलो खेलते समय गई थी जान

मशहूर उद्योगपति और पोलो खिलाड़ी संजय कपूर की असामयिक मृत्यु ने राजस्थान पोलो क्लब में शोक की लहर दौड़ा दी है. साथ ही उनकी मृत्यु ने सिक्योरिटी मेजरमेंट को लेकर नई बहस छेड़ दी है.

करिश्मा कपूर के Ex हसबैंड संजय कपूर की अचानक मौत से छिड़ी नई बहस, पोलो खेलते समय गई थी जान
करिश्मा कपूर के Ex हसबैंड पोलो खिलाड़ी संजय कपूर.

Rajasthan News: मशहूर उद्योगपति और करिश्मा कपूर के Ex हसबैंड पोलो खिलाड़ी संजय कपूर की मौत के बाद राजस्थान पोलो क्लब में एक नई बहस छिड़  गई है. जयपुर के 'राजस्थान पोलो क्लब' के मैदान पर संजय कपूर ने कई मैच खेले हैं. वहीं कई मैचों के आयोजन में उनकी भूमिका रही है. यहां के खिलाड़ियों से उनका गहरा जुड़ाव रहा है. कई खिलाड़ियों के वे लगातार संपर्क में थे. संजय कपूर की मौत के बाद जयपुर के पोलो खिलाड़ियों ने शोक जताते हुए घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है

सिक्योरिटी मेजरमेंट को लेकर बहस

इस घटना को लेकर खिलाड़ियों ने कहा किसी भी पोलो खिलाड़ी की मौत इस तरह से नहीं हुई है. यह अपने आप में रेयर ऑफ़ रेयरेस्ट घटना है. इस घटना से मैदान पर खिलाड़ियों के सिक्योरिटी मेजरमेंट को लेकर बहस जरूर छेड़ दी है, लेकिन इस तरह की घटनाओं को होने से रोका नहीं जा सकता. जो कुछ हुआ वो नहीं होना चाहिए था, लेकिन इस घटना के बाद भी मैदान पर खिलाड़ियों के खेल के प्रति प्रेम में कोई कमी नहीं आएगी.

गले में मक्खी फंसने से हुई मौत

राजस्थान पोलो क्लब के वरिष्ठ खिलाड़ी और पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने इस घटना को दुर्लभ और अत्यंत दुखद बताया. उन्होंने कहा कि मैदान पर चोट लगना या घोड़े से गिरना तो सुना है, लेकिन मक्खी गले में फंसने से इस तरह की मौत कभी नहीं हुई. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

पोलो जगत में दुख की लहर

वहीं राजस्थान के वरिष्ठ पोलो खिलाड़ी विशाल सिंह ने कहा कि संजय कपूर के साथ मैंने कई मैच खेले हैं. वे जितने कुशल खिलाड़ी थे, उतना ही शानदार उनका ह्यूमर और व्यवहार था. वे मैदान में जोश भर देते थे. संजय कपूर की असमय मृत्यु ने पूरे पोलो जगत को हिला दिया है, खिलाड़ियों का कहना है कि इस घटना से खेल के प्रति समर्पण कम नहीं होगा.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: लिव-इन में रह रही थी पूर्व प्रधान, परिजनों ने की मारपीट; अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close