Dholpur: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किसान की मौत, ग्रामीणों में विद्युत निगम के खिलाफ भारी आक्रोश

Rajasthan: विद्युत निगम की ओर से मेंटेनेंस न होने के चलते अक्सर ही ऐसे हादसे होते रहते हैं. इस घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों में विद्युत निगम के खिलाफ भारी आक्रोश है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हादसे में 40 वर्षीय किसान सुजीत की मौत.

Farmer dies after coming in contact with high tension line: जिले के भूरा का पुरा गांव में खेत में पड़े हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से 40 वर्षीय किसान सुजीत की मौत हो गई. घटना से परिजनों में मातम छा गया. ग्रामीणों ने विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया. साथ ही परिजनों ने डिस्कॉम से मुआवजे की मांग की है. मामला तब का है, जब सुजीत पुत्र नवल सिंह सुबह अपने खेत में काम करने गया था. वह पैदल खेत में जा रहा था, तभी पहले से टूटा हुआ हाई टेंशन तार उसके पैर से टकरा गया. करंट की चपेट में आने से सुजीत की चीख निकल गई. आसपास के किसानों ने उसे देखा और तुरंत मदद के लिए दौड़े. 

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

परिजन और ग्रामीण सुजीत को जिला अस्पताल ले गए, लेकिन गंभीर रूप से झुलसे सुजीत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया. इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलते ही कौलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. प्रारंभिक जांच में करंट हादसे से मौत की पुष्टि हुई है. पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है.

Advertisement

हाईटेंशन का रखरखाव नहीं होने से बढ़े हादसे

हादसे के बाद परिजन और ग्रामीणों में विद्युत निगम के खिलाफ भारी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से हादसे बढ़ रहे हैं. हाईटेंशन तार जर्जर और जीर्ण हो चुके हैं. मेंटेनेंस न होने से किसान और ग्रामीण हादसों का शिकार हो रहे हैं.

Advertisement

लगातार हो रहे हादसे, नहीं जाग रहा निगम

धौलपुर में बिजली लाइनों की खराब स्थिति पहले भी चर्चा में रही है. अक्सर ही इस तरह के हादसे सामने आते रहते हैं. एक ग्रामीण ने बताया, "खेतों से गुजरने वाले तारों की हालत खराब है. बिजली विभाग ध्यान नहीं देता. आए दिन हादसे हो रहे हैं, सुजीत की मौत ने हमें डरा दिया है."

Advertisement

यह भी पढ़ेंः आज से शुरू हुई 5वीं बोर्ड की परीक्षाएं, परीक्षा केंद्रों पर उत्साहित नजर आए बच्चे

Topics mentioned in this article