
5th Board Exam: राजस्थान में 5वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज (7 मार्च) से शुरू हो गई हैं. शिक्षा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस साल 13 लाख 58 हजार छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हैं. प्रदेशभर में 19,578 केंद्र बनाए गए हैं. शिक्षा विभाग ने 5वीं बोर्ड परीक्षा को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. विभाग ने बच्चों की सुविधा के लिए उनके घरों के नजदीक ही परीक्षा केंद्र बनाए हैं, ताकि उन्हें ज्यादा दूर न जाना पड़े. सभी केंद्रों पर परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष रखने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
दिव्यांगों को विशेष छूट, मिलेगा अतिरिक्त समय
5वीं बोर्ड की परीक्षा एक ही पारी में आयोजित होगी. परीक्षा का समय 8 बजे से 10:30 बजे तक रहेगा. परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट की है, जिसमें छात्र अपने ज्ञान और मेहनत का मूल्यांकन करवाएंगे. खास बात यह है कि 40% या उससे अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों को एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो.
केंद्रों पर पेयजल, चिकित्सा समेत सभी आवश्यक इंतजाम
प्रशासन और शिक्षा विभाग ने मिलकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं. सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोका जा सके. इसके लिए पुलिस और प्रशासन की टीमें सक्रिय रहेंगी. केंद्रों पर साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, उचित बैठने की सुविधा और चिकित्सा सहायता जैसे मूलभूत प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं.
शिक्षकों-अभिभावकों से विभाग की अपील
शिक्षा विभाग ने परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए हैं. सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं, ताकि परीक्षा प्रक्रिया में किसी तरह की दिक्कत न आए. केंद्रों पर नकल रोकने के लिए विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है. साथ ही, अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे बच्चों को तनावमुक्त रखें और समय पर केंद्र तक पहुंचाएं.
यह भी पढ़ेंः डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के लिए कांग्रेस नेता ने मंच से कही ये बात, बयान की हो रही चर्चा