
Kanhaiyalal's Wife Letter to PM Modi: उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैया लाल मर्डर केस एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. परिजनों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने के लिए कोर्ट से लगातार गुहार लगाई है. इसी बीच इस मामले पर पर बनी एक फिल्म उदयपुर फाइल्स भी पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है. यह फ़िल्म शुक्रवार (11 जुलाई) को रिलीज होने जा रही थी लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने इसपर रोक लगा दी है और कहा है कि इसका फैसला केंद्र सरकार करेगी.
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार (9 जुलाई) को उसकी याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया जिसके बाद फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है. अब इस मामले में बड़ी खबर सामने आई है, जहां कन्हैया लाल की पत्नी जशोदा साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें फिल्म को लेकर उन्होंने बात कही है. आइये जानते है इस पत्र में उन्होंने क्या कहा है...

कन्हैयालाल की पत्नी ने पीएम को क्या लिखा
कन्हैया लाल की पत्नी ने पीएम को लिखा कि "मेरे पति की हत्या पर बनी फिल्म को मुस्लिम संगठनों व उनके वकील कपिल सिब्बल ने अदालत में रुकवा दिया है. मैंने खुद फिल्म देखी है. वो तो इनकी हत्या की कहानी है. उसमें तो कुछ गलत नहीं है.
तीन साल पहले उन्हे मार दिया और अब वकील कपिल सिब्बल कह रहे हैं जो हुआ उसे फिल्म में दिखा भी नहीं सकते, बच्चे बता रहे है कि फिल्म पर अब मोदी सरकार फैसला करेगी. आपको तो पता ही है कि हमारे साथ कितना गलत हुआ और अब उल्टा वही लोग कोर्ट में जा रहे है, जिन्होंने इन्हें मारा है.
आपसे प्रार्थना है कि इस फिल्म को रिलिज करा दीजिए ताकी पूरी दुनिया को सच्चाई पता चल सके. एक और निवेदन है कि आप हमें मिलने का समय दें. मैं अपने दोनों बच्चों के साथ दिल्ली आकर आपसे मिलना चाहती हूं."
ये भी पढ़ें- कन्हैयालाल हत्याकांड के 3 सालः न्याय की आस... अब सूख चुके आंसू, परिवार ने कहा- राजनीति तो खूब हुई पर न्याय नहीं मिला