
Statement of Congress leader in Meena samaj program: निम्बाहेड़ा में मीणा समाज सेवा समिति मेवाड़-मालवा की ओर से रविवार (6 अप्रैल) को श्री मिनेश की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम में कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक रामलाल मीणा ने संबोधन के दौरान कैबिनेट मंत्री की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि डॉ. किरोड़ीलाल मीणा कैबिनेट मंत्री के लायक नहीं हैं, मुख्यमंत्री के लायक हैं. समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "मैं हमेशा आपके लिए उपस्थित रहा हूं. वागड़-मेवाड़ के भीतर डॉक्टर साहब ने क्रांति लाई है. आज पूरे क्षेत्र के भीतर मीणा समाज जागरूक हुआ है. मीणा समाज को किसी नेता पर विश्वास है तो वो किरोड़ीलाल मीणा हैं. वो आपको नेता ही नहीं, भगवान मानते हैं."
"मीणा समाज डॉक्टर साहब को सीएम मानता है"
रामलाल मीणा ने मंच पर ही मौजूद एक वक्ता के बयान का हवाला देते हुए कहा, "अभी कहा जा रहा था कि कैबिनेट मंत्री दूसरे भी बन सकते थे. मैं तो कह रहा हूं कि डॉ. किरोड़ीलाल मीणा कैबिनेट मंत्री के लायक नहीं हैं, मुख्यमंत्री के लायक हैं. वो तो पर्ची आ गई, वरना लफड़ा नहीं पड़ता. आज भी मीणा समाज किसी को मुख्यमंत्री मानता है तो डॉक्टर साहब को मानता है."
समाज के लिए छात्रावास की उठी मांग
आगे बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि समाज की जाजम पर समाज की बात करूंगा, राजनीति की बात नहीं करूंगा. चित्तौड़गढ़ और निंबाहेड़ा में समाज के छात्रावास जमीन उलझी पड़ी हुई है. समाज को विश्वास है कि डॉक्टर साहब के कदम पड़ चुके हैं तो मांग पूरी होगी.
श्री मिनेश जयंती पर निकली शोभायात्रा
वहीं, श्री मिनेश जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में बैंड-बाजे और डीजे की धुन पर समाज की महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थीं. लोक गीतों पर नृत्य करते हुए युवा भी शोभायात्रा में शामिल हुए. यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अम्बानगर स्थित सभा स्थल पहुंची. मार्ग में विभिन्न संस्थाओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया गया.
यह भी पढ़ेंः "कांग्रेस की 3 बैठकों में गैर-हाजिर रहे पदाधिकारी तो हो जाएगी छुट्टी", पायलट ने बताया पार्टी का फ्यूचर प्लान