Farmers Tractor March: किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में अजमेर से जयपुर और फिर दिल्ली कूच के लिए किसानों का जत्था तैयार है. राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद गारंटी कानून के अभाव में किसानों को सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दामों पर अपनी उपज बेचनी पड़ रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक करीब 500 से अधिक ट्रैक्टरों के साथ किसानों का जत्था अजमेर और दूदू जिलों से कूच करने की तैयारी में है. पुलिस और प्रशासन लगातार किसानों को समझाने और रोकने की लगातार प्रयास कर रही है. जिला प्रशासन किसान प्रतिनिधियों को थानों में बुलाकर ट्रैक्टर कूच को रोकने के लिए दबाव बना रही है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने बताया कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन को पत्र लिखकर शांतिपूर्ण ट्रैक्टर कूच में सहयोग की प्रार्थना की गई है. उनके मुताबिक ट्रैक्टर कूच अजमेर और दूदू ज़िले की सीमा से लगे राष्ट्रीय राजमार्ग से जयपुर तक पहुंचेगा और न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून नहीं बनाया, तों यह कूच दिल्ली की ओर बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें-आज हड़ताल का दूसरा दिन, बंद रहेंगे 6000 से अधिक पेट्रोल पंप, लेकिन इस वजह से जयपुर में खुले रहेंगे पंप