किसानों को MSP की जगह मिल रहे आंसू गैस के गोले, चौधरी चरण सिंह होते तो लौटा देते भारत रत्न- अशोक गहलोत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानून बनाने की मांग कर रहे किसानों पर आंसू गैस के गोले दागना और पानी की बौछारें करना असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अशोक गहलोत ने किसान आंदोलन पर दी कड़ी प्रतिक्रिया

Kisan Protest: किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानून बनाने की मांग को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत यूपी के कुछ हिस्सों से किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. एक बार फिर किसान आंदोलन के मूड में दिख रहे हैं. वहीं किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस चौक चौबंद लगा रही है. दिल्ली में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों पर बैरकेटिंग और कील बिछाए जा रहे हैं. ऐसा आदेश दिया गया है कि किसी भी हालत में किसानों को दिल्ली में आने नहीं दिया जाएगा. ऐसे में अब दिल्ली पुलिस किसानों पर आंसू गैस के गोले दाग रहे हैं. अब इस मामले में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. वहीं डोटासरा ने कहा चौधरी चरण सिंह आज होते तो भारत रत्न लौटा देते.

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानून बनाने की मांग कर रहे किसानों पर आंसू गैस के गोले दागना और पानी की बौछारें करना असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह किसानों के समर्थन में खड़ी है.

अशोक गहलोत ने एक्स पर किया पोस्ट

गहलोत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा ‘‘एक तरफ केन्द्र सरकार चौधरी चरण सिंह एवं एम.एस. स्वामीनाथन को भारत रत्न देती है और दूसरी तरफ इन्हीं दो को आदर्श मानकर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून बनाने की मांग कर रहे किसानों पर आंसू गैस के गोले दाग रही और पानी की बौछारें कर रही है। यह असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है.''

उन्होंने पोस्ट में कहा ‘‘जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो वह खुद एमएसपी कानून की वकालत करते थे, लेकिन अब वह एमएसपी की मांग कर रहे किसानों को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन भी नहीं करने देना चाहते हैं. यह किसानों के मुद्दों पर राष्ट्रीय जनतांत्रित गठबंधन सरकार के दोहरे चरित्र को दर्शाता है.''

Advertisement

गहलोत ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने घोषणा की है कि केंद्र में सरकार बनी तो स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक एमएसपी की गारंटी देंगे. उन्होंने कहा, ‘‘ यह कदम किसान परिवारों की समृद्धि के लिए बेहद जरूरी है.''

गोविंद सिंह डोटासरा ने भी साधा निशाना

वहीं, राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, चौधरी चरण सिंह जी अगर जिंदा होते तो, किसान से क्रूरता देखकर भारत रत्न लौटा देते है. शर्मनाक !!

Advertisement

उन्होंने पूंजीपतियों के लिए रेड कार्पेट बिछाने वाली भाजपा सरकार किसानों पर आंसू गैस के गोले और लाठियां बरसा रही है. प्रधानमंत्री जी, आप किस मुंह से किसान हितों की बात करते हो?

Topics mentioned in this article