फसल बर्बाद होने से परेशान किसान आज करेंगे बड़ा आंदोलन, हाई अलर्ट पर पुलिस-प्रशासन

राजस्थान-पंजाब बॉर्डर की साधुवाली चेकपोस्ट 13 फरवरी से लगातार बंद है. जिसके चलते यात्री सहित व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. आज पंजाब सीमा तक किसान ट्रैक्टर रैली निकालेंगे.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
किसानों की फसलों का जमा हुआ स्टॉक

Rajasthan-Punjab Border Farmers Protest: किसान आंदोलन के चलते राजस्थान पंजाब बॉर्डर की साधुवाली चेकपोस्ट 13 फरवरी से लगातार बंद है. ऐसे में यात्रियों सहित व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. एक राज्य से दुसरे राज्य में आने-जाने के लिए रास्ता बंद होने से यात्रियों को 30 से 40 किलोमीटर लम्बा सफर तय करना पड़ रहा है. वहीं गाजर किन्नू और अन्य वस्तुओं का आवागमन भी प्रभावित हो रहा है.

गाजर और किन्नू का परिवहन हुआ प्रभावित

साधुवाली चैक पोस्ट बंद होने से गंगानगरी गाजर और किन्नू का परिवहन बुरी तरह गड़बड़ा गया है. किसान अमर सिंह ने बताया कि इस बार दोनों ही फसले भारी मात्रा में हुईं. लेकिन किसानों को भाव नहीं मिल रहे थे. ऊपर से साधुवाली चैक पोस्ट बंद होने से अब इनका परिवहन भी बंद हो गया है. गंगानगर से गाजर और किन्नू देश के कई हिस्सों में भेजे जाते हैं. वहीं दोनों ही फसलें 6-7 दिन में खराब होना शुरू हो जाती हैं. ऐसे में इन्हें दूसरे रास्तों से भेजे जाने से समय और धन दोनों की बर्बादी हो रही है. जिससे बाहर के व्यापारी इन्हे खरीद नहीं रहे हैं. 

Advertisement

कल किसान करेंगे बड़ा प्रदर्शन

सयुंक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कल किसान एक बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं. अखिल भारतीय किसान सभा के कौर सिंह ने बताया कि जिले भर में किसान ट्रैक्टर रैलियां निकालेंगे और सम्बन्धित एसडीएम और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपेंगे. वहीं सादुलशहर के निकट राजस्थान पंजाब बॉर्डर की पतली चैक पोस्ट पर ट्रैक्टर लेकर किसान पहुंचेंगे और अपना आक्रोश व्यक्त करेंगे. 

Advertisement
वहीं एसपी गौरव यादव का कहना है कि किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है. अगर किसान बड़ा मूवमेंट करते हैं तो इस चेकपोस्ट को भी सुरक्षा व्यवस्था के चलते बंद कर दिया जायेगा.

ये भी पढ़ें- भरतपुर के किसान ने मंगाया इजरायल से गेंहू का अनोखा बीज, फसल देख कृषि अधिकारी हुए हैरान

Advertisement