Rajasthan: चूरू में कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, ट्रैक्टर चढ़ा कर मारने का प्रयास

सरदारशहर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रविकांत सैनी ने कहा कि हम पुलिस प्रशासन से मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करेंगे और अगर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं होने पर सरदारशहर बंद करवाने की भी चेतावनी दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अस्पताल में कांग्रेस नेता का इलाज चल रहा है

Attack on Congress Leader: चूरू जिले के सरदारशहर के कांग्रेस नेता और पूर्व मनोनीत पार्षद चंपालाल राकसिया पर देर रात को तीन जनों ने जानलेवा हमला कर दिया. जान से मारने की नीयत से चंपालाल राकसिया पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. सरदारशहर के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रविकांत सैनी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस नेता हनुमानगढ़ रोड पर  होटल चलाते हैं. रविवार देर रात को गाजूसर निवासी शंकरलाल जाट, मनीराम जाट और छगनलाल होटल पर खाना खाने आए और इस दौरान उन्होंने वहां पर खाना खा रहे लोगों से भी दुर्व्यवहार किया.

कांग्रेस नेता के ऊपर चढ़ा दिया ट्रैक्टर 

सैनी ने बताया कि कांग्रेस नेता चंपालाल राकसिया ने खाना खाने के बाद जब से पैसे मांगे तो तीनों मारपीट करने लगे. इस दौरान तीनों होटल से बाहर निकल गए और कांग्रेस नेता चंपालाल राकसिया पर जान से मारने की नीयत से ट्रैक्टर पीछे दौड़ाया और चंपालाल राकसिया के ऊपर चढ़ा दिया. हमला करने के बाद तीनों मौके से फरार हो गए.

चंपालाल राकसिया का इलाज जारी 

मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर घायल चंपालाल राकसिया को राजकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. अब चंपालाल राकसिया का निजी अस्पताल में उपचार जारी है. सूचना पर निजी अस्पताल पहुंची पुलिस ने कांग्रेस नेता चंपालाल राकसिया के पर्चा बयान लिए और मामले पुलिस की जांच में जुट गई है.

सरदारशहर बंद करवाने की चेतावनी 

सरदारशहर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रविकांत सैनी ने कहा कि हम पुलिस प्रशासन से मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करेंगे और अगर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं होने पर सरदारशहर बंद करवाने की भी चेतावनी दी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'वर्दी मुझे दहेज में नहीं मिली, किसी मंत्री-संत्री से नहीं डरता' MLA से विवाद के बाद वायरल हुआ SI रोबिन सिंह का वीडियो