अजमेर में चोरों का खौफ, सोने-चांदी के जेवर सहित नकदी की चोरी, CCTV में दिखे चोर

अजमेर में एक और बड़ी चोरी की घटना सामने आई है. चोरी की घटना उस समय हुई जब मकान के मालिक गोविंद नारायण की मां जोधपुर में अपने बेटे के साथ थीं, और उनके मकान में कोई नही था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चोरों ने एक और घटना को दिया अंजाम
अजमेर:

राजस्थान के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल अजमेर में चोरी के लगातार आ रहे मामले ने शहरवासियों की नींद उड़ा दी है. अजमेर शहर के क्रिश्चनगंज थाना क्षेत्र में बीती रात चोरी की एक वारदात हुई. मिली जानकारी के अनुसार डांग मित्र नगर निवासी गोविंद नारायण के घर से अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण और नगदी करीब तीन लाख रुपए कीमत की चोरी कर ली गई है. चोरी का शिकार गोविंद नारायण ने बताया कि उनकी मां 17 अगस्त से 8 सितंबर तक जोधपुर अपने बेटे के घर रहने चली गई थी, इस बीच उनके मकान में कोई नहीं था, जिसका चोर ने फायदा उठाया.

सीसीटीवी फुटेज में रात 2 बजे घर में घुसते दिखे चोर

लगे सीसीटीवी कैमरे के अनुसार चोरों ने करीब 2:00 बजे घर में प्रवेश कर वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने ताले तोड़कर लगभग एक लाख रुपये नगद और सोने-चांदी के जेवर चुराकर फरार हो गए. 

Advertisement

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही जांच

मकान मालिक गोविंद नारायण ने चोरी की शिकायत करने के बाद, क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज की जांच की, और उसके आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस इस मामले में त्वरित कदम उठाने के लिए कार्रवाई कर रही है और चोर को जेल तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है.

Advertisement

पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने का दिया संदेश 

इस घटना ने अजमेर शहर में चोरों के डर का माहौल बढ़ा दिया है और लोग सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं. इसके साथ ही, पुलिस की तरफ से सुरक्षा बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि इस तरह की चोरी को रोका जा सके और शहर की सुरक्षा बनी रहे. 

Advertisement

Topics mentioned in this article