राजस्थान के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल अजमेर में चोरी के लगातार आ रहे मामले ने शहरवासियों की नींद उड़ा दी है. अजमेर शहर के क्रिश्चनगंज थाना क्षेत्र में बीती रात चोरी की एक वारदात हुई. मिली जानकारी के अनुसार डांग मित्र नगर निवासी गोविंद नारायण के घर से अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण और नगदी करीब तीन लाख रुपए कीमत की चोरी कर ली गई है. चोरी का शिकार गोविंद नारायण ने बताया कि उनकी मां 17 अगस्त से 8 सितंबर तक जोधपुर अपने बेटे के घर रहने चली गई थी, इस बीच उनके मकान में कोई नहीं था, जिसका चोर ने फायदा उठाया.
सीसीटीवी फुटेज में रात 2 बजे घर में घुसते दिखे चोर
लगे सीसीटीवी कैमरे के अनुसार चोरों ने करीब 2:00 बजे घर में प्रवेश कर वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने ताले तोड़कर लगभग एक लाख रुपये नगद और सोने-चांदी के जेवर चुराकर फरार हो गए.
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही जांच
मकान मालिक गोविंद नारायण ने चोरी की शिकायत करने के बाद, क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज की जांच की, और उसके आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस इस मामले में त्वरित कदम उठाने के लिए कार्रवाई कर रही है और चोर को जेल तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है.
पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने का दिया संदेश
इस घटना ने अजमेर शहर में चोरों के डर का माहौल बढ़ा दिया है और लोग सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं. इसके साथ ही, पुलिस की तरफ से सुरक्षा बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि इस तरह की चोरी को रोका जा सके और शहर की सुरक्षा बनी रहे.