विज्ञापन

पिता ट्रक चालक, 2 साल की उम्र में मां की मौत...आखिर कौन थी साध्वी प्रेम बाईसा; जानें पूरी कहानी

राजस्थान में जोधपुर की चर्चित बाल साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत ने प्रदेश में हलचल मचा दी है. भजन और कथाओं से पहचान बनाने वाली साध्वी के निधन के बाद जांच की मांग तेज है. 

पिता ट्रक चालक, 2 साल की उम्र में मां की मौत...आखिर कौन थी साध्वी प्रेम बाईसा; जानें पूरी कहानी
जोधपुर की चर्चित बाल साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत ने प्रदेश में हलचल मचा दी है.

Rajasthan News: सोशल मीडिया पर पिछले कई महीनों से चर्चाओं में रहने वाली बाल साध्वी प्रेम बाईसा का जोधपुर स्थित आश्रम में संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया. जानकारी के अनुसार आश्रम में अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. देर रात पाल रोड स्थित साधना कुटीर आश्रम के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक जुट गए और मौत के कारणों की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई. आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल सहित कई जनप्रतिनिधियों और अनुयायियों ने भी जांच की मांग की है.

बचपन से जुड़ा अध्यात्म से नाता

प्रेम बाईसा मूल रूप से बालोतरा जिले के परेऊ गांव की रहने वाली थीं. उनके पिता विरमनाथ ट्रक चालक हैं और माता अमरू बाईसा गृहणी थीं. जब वे मात्र दो साल की थीं तब उनकी मां का निधन हो गया. मां की भक्ति भावना का असर उनके जीवन पर गहरा पड़ा. इसके बाद पिता उन्हें जोधपुर के गुरुकृपा आश्रम ले गए जहां संत राजाराम जी महाराज और संत कृपाराम जी महाराज के शरण में उन्होंने कथा वाचन और भजन गायन के साथ आध्यात्मिक शिक्षा ली.

लोकप्रियता के बाद अलग आश्रम

समय के साथ प्रेम बाईसा भागवत कथा और भजनों के कारण लोगों में लोकप्रिय होती गईं. बाद में वे गुरुकृपा आश्रम से अलग होकर जोधपुर के पाल रोड के पास साधना कुटीर आश्रम में रहने लगीं. इस आश्रम के उद्घाटन में बाबा रामदेव सहित कई प्रमुख संत मौजूद रहे थे. पैतृक गांव परेऊ में भी उन्होंने आश्रम बनवाया जहां धार्मिक आयोजन होते रहे. 

विवादों से भी जुड़ा नाम

उनके जीवन में विवाद भी जुड़े रहे. पैतृक गांव में जमीन को लेकर परिजनों के साथ विवाद का मामला पुलिस तक पहुंचा. करीब छह माह पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें पिता के साथ दृश्य को लेकर सवाल उठे. इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई थी. साध्वी ने उस वीडियो को लेकर नाराजगी जताई थी.

सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ा रहस्य

मौत के बाद उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट सामने आई जिसमें सनातन धर्म के लिए जीवन समर्पित करने की बात लिखी गई. पोस्ट में न्याय मिलने की उम्मीद भी जताई गई. इस पोस्ट के बाद समर्थकों में संदेह और बढ़ गया है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है.

जुलाई 2025 के वायरल हुआ वीडियो

दरअसल, जुलाई 2025 में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने उनकी सालों की तपस्या , अध्यात्म , और सौम्य छवि को एक पल में कसौटी पर कस दिया. वायरल हुए वीडियो में उन्हें एक आदमी को गले लगाते हुए दिखाया गया, जिससे उनके अनुयायियों का दिल टूट गया और समाज में तीखी प्रतिक्रियाएं आईं. लोगों को एक साध्वी के तौर पर उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी, उन्होंने उनकी कड़ी आलोचना की, जिससे वह अंदर तक टूट गईं. हालांकि, दबी हुई आवाज में उन्होंने अपना पक्ष रखा, लेकिन एक वीडियो ने उनके दिल पर जो जख्म दिए हैं, वे शायद कभी भरे ही नहीं, जिसकी सजा उन्हें दुनिया को अलविदा कह कर ही मिली.

यह भी पढ़ें-  MP पुलिस का राजस्थान में एक्शन, 80 पुलिसकर्मियों के साथ ड्रग्स फैक्ट्री पर छापा; 5 करोड़ का समान जब्त 

साध्वी प्रेम बाईसा ने कब और किसे देखकर लिया था संन्यास, क्या आप जानते हैं जवाब?

साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद सामने आया इंस्टा पोस्ट, 'दुनिया को अलविदा... न्याय की मांग'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close