Sadhvi Prem Baisa Death News: राजस्थान की चर्चित साध्वी प्रेम बाईसा की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. साध्वी के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक सुसाइड नोट भी पोस्ट किया गया है. इसके बाद साध्वी की संदिग्ध मौत की नागौर सांसद और आरएलपी सुप्रीमो ने हाई लेवल कमेटी से जांच की मांग की है. बड़ी बात है कि साध्वी का पिछले साल एक कथित वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक भगवा कपड़े पहने शख्स के साथ आलिंगन करते हुए नजर आईं थीं.
इंस्टा पर हुई 'दुनिया को अलविदा' पोस्ट
जानकारी के अनुसार, साध्वी प्रेम बाईसा को बुधवार को आश्रम से ब्रेन डेड हालत में प्रेक्षा अस्पताल में लाया गया था. इसके बाद साध्वी को अस्पताल से वापस आरती नगर स्थित आश्रम ले जाया गया. बाद में जब अस्पताल प्रबंधन ने साध्वी के संदिग्ध मौत की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया. इसके बाद साध्वी के शव को अस्पताल की मोर्चरी में वापस रखवा दिया गया है.
साध्वी के अकाउंट पर आगे लिखा गया कि मेरे जीवन में आदि जगतगुरु शंकराचार्य भगवान, विश्व योग गुरुओं व पूज्य संत महात्माओं का हर पल आशीर्वाद रहा मैंने आदि गुरू शंकराचार्य और देश के कई महान संत महात्माओं को लिखित पत्र लिखा. अग्नि परीक्षा के लिए निवेदन किया, लेकिन प्रकृति को क्या मंजूर था? मैं इस दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा लेकिन ईश्वर और पूज्य संत महात्माओं पर पूर्ण भरोसा है, मेरे जीते जी नहीं तो जाने के बाद तो न्याय मिलेगा."

इंस्टाग्राम पर हुई आखिरी पोस्ट
वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में आईं
बता दें कि साध्वी प्रेम बाईसा पिछले साल एक वायरल वीडियो की वजह से सुर्खियों में आईं थीं. वीडियो को लेकर दावा किया गया कि यह वीडियो साध्वी प्रेम बाईसा का है, जिसमें साध्वी को एक पुरुष के साथ गले मिलते हुए देखा गया था. इसके बाद साध्वी प्रेम बाईसा ने वायरल वीडियो को लेकर पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई थी और इसे बदनाम करने की साजिश बताया था. एक बातचीत में साध्वी प्रेम बाईसा ने पिता के साथ आलिंगन का वीडियो बताते हुए कहा था कि कुछ लोगों ने गलत तरीके से वीडियो वायरल किया था. साध्वी ने आरोप लगाया था कि वीडियो वायरल करने से पहले उनसे 20 लाख रुपये की मांग की गई थी.
मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp जी व @PoliceRajasthan के DGP संज्ञान लेवे,जोधपुर स्थित एक अस्पताल में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो जाने के समाचार अत्यंत दुःखद है ,इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए |
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) January 28, 2026
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को…
उधर चर्चित साध्वी प्रेम बाईसा के मौत पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और निर्मल चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है. हनुमान बेनीवाल ने एक्स पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान पुलिस को टैग करके लिखा, "जोधपुर स्थित एक अस्पताल में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का समाचार अत्यंत दुःखद है. इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए."
वहीं, छात्र नेता निर्मल चौधरी ने कहा कि साध्वी प्रेम बाईसा जी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की खबर अत्यंत दुःखद, पीड़ादायक और गंभीर चिंता का विषय है. इस मामले की तत्काल निष्पक्ष, उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. यह सिर्फ़ एक साध्वी की मौत नहीं, बल्कि आस्था, विश्वास और मानवता पर गहरा आघात है.
यह भी पढे़ं-
हनुमानगढ़: लेह लद्दाख में ड्यूटी के दौरान जाट रेजिमेंट के जवान की मौत, दो साल के बेटे ने दी मुखाग्नि
राजस्थान में बेजुबान जानवरों पर क्रूरता, सांड पर पेट्रोल डाल लगाई आग; गौवंश को मारी कुल्हाड़ी
प्रेम प्रसंग में बाधक बना पति भांजे संग पत्नी ने की पति की हत्या, कीटनाशक मिली शराब पिलाकर मारा