विज्ञापन

आंदोलन पर फिर से उतरने जा रहे नरेश मीणा, जयपुर कूच का किया ऐलान

वार्ता के बाद नरेश मीणा और जिला कलेक्टर ने अलग-अलग बयानों में कहा कि वार्ता सकरात्मक रही. साथ ही नरेश मीणा ने कहा कि सरकार स्तर की मांगों को नहीं माना गया तो जयपुर कूच होगा.

आंदोलन पर फिर से उतरने जा रहे नरेश मीणा, जयपुर कूच का किया ऐलान
आंदोलन पर फिर से उतरने जा रहे नरेश मीणा

राजस्थान में एसडीएम के साथ थप्पड़कांड के बाद पूरे देशभर में सुर्खियों में आए नरेश मीणा एक फिर से आंदोलन पर उतरने जा रहे हैं.30 जनवरी को कोटड़ी में होने वाली सभा को लेकर नरेश मीणा लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. नरेश मीणा की सभा व आंदोलन के ऐलान के बाद पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया है. गुरुवार को टोंक जिला प्रशासन नरेश मीणा को वार्ता के लिए बुलाया, जिसके बाद कलेक्टर कल्पना अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक राजेंश मीणा से नरेश मीणा की लगभग 2 घण्टे वार्ता हुई. 

'मांगें नहीं मानी तो जयपुर कूच होगा'

वार्ता के बाद नरेश मीणा और जिला कलेक्टर ने अलग-अलग बयानों में कहा कि वार्ता सकरात्मक रही. हालांकि नरेश मीणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शुक्रवार को कोटड़ी मोड़ पर एक बड़ी सभा होगी और सरकार स्तर की मांगों को नहीं माना गया तो जयपुर कूच होगा.

अशोक चांदना पर नरेश मीणा का पलटवार

मीडिया से बात करते हुए नरेश मीणा ने अशोक चांदना के खुद को रोजड़ा कहने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 2028 में बता देंगे कि हमारी ताकत क्या है. वही बीसलपुर बांध से गाद के हो रहे खनन पर नरेश मीणा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर निशाना साधा.

बता दें कि देवली-उनियारा के लोगों की समस्याओं को लेकर 30 जनवरी को नरेश मीणा एक बड़ी जनसभा करेंगे. यह जनसभा टोंक-सवाई माधोपुर जिले की सीमा पर स्थित सोप पुलिस थाना क्षेत्र के कोटड़ी चौराहे पर प्रस्तावित है. इसके लिए लगातार वह जनसंपर्क कर रहे हैं. 

यह भी पढे़ं-

राजस्थान कांग्रेस के नेताओं की 'आलाकमान' के साथ बैठक, डोटासरा ने बताया किस बारे में हुई चर्चा 

'आदेश सभी को मान्य है', UGC विवाद पर SC के फैसले पर बोले मंत्री बेढम, CJI सूर्यकांत की अहम टिप्पणी

Rajasthan: विधानसभा में गूंजा नोहर फीडर का मुद्दा, MLA चाचान ने जर्जर नहर और पानी के संकट पर सरकार से मांगा जवाब

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close