Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में बुधवार को हुई बारिश की वजह से कई इलाकों में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. एक तरफ जहां न्यूनतम तापमान (Minimum Temparature) में बढ़ोतरी दर्ज की गई, वहीं दूसरी तरफ पूर्वी राजस्थान (East Rajasthan)के कुछ हिस्सों में बिजली (Thunderstorm) गिरने से लोगों को डर और परेशानी का सामना करना पड़ा. पिछले एक हफ्ते में दूसरी बार हुई बारिश और ओले गिरने के बाद ठंड बढ़ी है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 29 जनवरी को 12 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. जिसके तहत श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर और करौली जिले शामिल है.
मनोहर थाना में जमकर बरसे बदरा
बुधवार को पिछले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. सबसे ज़्यादा बारिश झालावाड़ ज़िले के मनोहर थाना (26 mm) में दर्ज की गई. इस दौरान डूंगरपुर में सबसे ज़्यादा तापमान 28.4 डिग्री जबकि नागौर में सबसे कम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा राज्य के कई इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, अजमेर में 9.6 डिग्री, वनस्थली में 9.2 डिग्री, अलवर में 11.0 डिग्री, जयपुर में 11.7 डिग्री, पिलानी में 11.2 डिग्री, सीकर में 9.5 डिग्री, कोटा में 13.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 9.0 डिग्री, बाड़मेर में 10.1 डिग्री, जैसलमेर में 8.4 डिग्री, जोधपुर में 9.1 डिग्री, माउंट आबू में 8.0 डिग्री, बीकानेर में 7.6 डिग्री, चूरू में 10.8 डिग्री, श्री गंगानगर में 7.7 डिग्री, नागौर में 5.7 डूंगरपुर में 13.4, जालौर में 8.8 डिग्री, सिरोही में 6.9 डिग्री, सीकर के फतेहपुर 10.3 डिग्री, करौली में 14.1 डिग्री, दौसा में 14.3 डिग्री और झुंझुनूं में 10.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
https://t.co/Rtj28HXCSx@moesgoi @RWFC_ND @IMDWeather
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) January 28, 2026
29 जनवरी को 12 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट
राजस्थान मौसम विभाग ने 29 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के अनुसार सुबह और रात के समय विजिबिलिटी कम रह सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका है.मौसम विभाग के मुताबिक श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर और करौली जिलों में कोहरे का असर ज्यादा रहने की संभावना है. इन इलाकों में सुबह के समय दृश्यता काफी कम हो सकती है.
31 जनवरी और 1 फरवरी से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर बताया कि 28 जनवरी के बाद राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है. उत्तर दिशा से चलने वाली तेज हवाओं के कारण तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. इसके अलावा 31 जनवरी और 1 फरवरी को राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में एक और नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. जिसके प्रभाव से कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें; Rajasthan Live: सीएम भजनलाल का दिल्ली दौरा... हाई कोर्ट का मंदिर पर बड़ा फैसला, साध्वी प्रेम बाईसा का निधन