गुर्जर घाटी में लेपर्ड मादा शावक की हुई मौत, डंडे से पिटने का आरोप... वन विभाग करेगी कार्रवाई

हमले में गम्भीर रूप से घायल लेपर्ड को स्थानीय लोगों द्वारा किए गए हमलों के कारण आज (17 नवंबर) उसकी मृत्यु हो गई. इस घटना ने वन विभाग के संरक्षण को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए है. (रोहन शर्मा की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजधानी जयपुर के आमेर रोड स्थित गुर्जर घाटी में शुक्रवार (14 नवंबर) को एक मादा लेपर्ड शावक पहाड़ी के पास एक घर में घुस गया था. लेपर्ड ने एक महिला और पुरुष को गंभीर रूप से घायल भी किया था. लेपर्ड के मकान में घुसने की घटना से आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल हो गया था. इसी बीच लोगों ने बीच बचाव करते हुए लेपर्ड पर हमला कर दिया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि अपना बचाव करते हुए मकान वालो ने लेपर्ड पर हमला किया था. यह घटना उस समय हुई जब शावक एक मकान में घुस गया, जिसके बाद घबराएं गए इस हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.

हमले में गम्भीर रूप से घायल लेपर्ड को स्थानीय लोगों द्वारा किए गए हमलों के कारण आज (17 नवंबर) उसकी मृत्यु हो गई. इस घटना ने वन विभाग के संरक्षण को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए है. 

वन विभाग की टीम ने चलाया था सर्च अभियान

रेंजर रघुवेन्द्र राठौड़ ने बताया कि दो दिन पहले वन विभाग को आबादी क्षेत्र के एक घर में पैंथर आने की सूचना मिली थी. जिसने एक महिला और पुरुष को गंभीर रूप से घायल किया था. सूचना पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो लेपर्ड एक कोने में बैठा हुआ दिखाई दे रहा था. विभाग की टीम ने लेपर्ड को पकड़ने की कोशिश की तो वह जंगल की ओर भाग गया. 

देर रात फिर दिखा था लेपर्ड 

स्थानीय लोगों ने बताया कि कल देर रात वापस से गुर्जर घाटी में लेपर्ड देखा गया था. इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई. विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा सर्च अभियान शुरू किया गया लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू करने के लिए वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ.अरविंद माथुर भी मौके पर पहुंचे थे. हालांकि विभाग को लेपर्ड नहीं मिला परंतु लेपर्ड के पैरों के निशान मिले थे. विभाग ने गंभीरता देखते हुए लेपर्ड को पकड़ने के लिए देर रात पिंजरा भी लगाया था. 

Advertisement

लेपर्ड को डंडे से पीटने वालो पर होगी कारवाई

उप वन संरक्षक (वन्य जीव) चिड़ियाघर विजयपाल सिंह ने बताया कि यह घटना चिंता का विषय है. वायरल वीडियो में जिस प्रकार से कुछ लोगों द्वारा लेपर्ड को डंडे से पीटा जा रहा है वह बहुत ही निन्दनीय है. वीडियो की पुष्टि होने के बाद वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 को ध्यान में रखते हुए इन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लेपर्ड का पोस्टमार्टम अभी किया जाएगा इसके बाद में पुष्टि हो सकेगी की लेपर्ड की मौत कैसे हुई है.

यह भी पढ़ेंः जोधपुर: पुलिस पिटाई के बाद युवक की मौत, मां बोली- पुलिस ने प्राइवेट पार्ट पर लात मारा; रीढ़ की हड्डी तोड़ दी

Advertisement