विज्ञापन

जोधपुर: पुलिस पिटाई के बाद युवक की मौत, मां बोली- पुलिस ने प्राइवेट पार्ट पर लात मारा; रीढ़ की हड्डी तोड़ दी

मां ने बताया कि उसका बेटा अनुपम (25) दो माह से घर पर था. पहले जयपुर में एक कंपनी में काम करता था. बीते दो महीने से घर पर ही था. शराब पीकर झगड़ता था, जिस पर वह उसे पुलिस के पास लेकर गई थी.

जोधपुर: पुलिस पिटाई के बाद युवक की मौत, मां बोली- पुलिस ने प्राइवेट पार्ट पर लात मारा; रीढ़ की हड्डी तोड़ दी
महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी के बाहर रोती मृतक की मां

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में पुलिस ने एक युवक की इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी कि बाद में उसकी मौत हो गई. पुलिस पर यह आरोप मृतक युवक की मां ने लगाया है. युवक की मां ने बताया कि पुलिस ने उसके बेटे के प्राइवेट पार्ट पर भी लात मारी और रीढ़ की हड्डी को तोड़ दिया. पुलिस पर बेरहमी से मारपीट का आरोप लगाने वाली यही मां 2 दिन पहले अपने बेटे को थाने लेकर गई थी. उस दौरान उसने पुलिस को बताया कि उसका बेटा शराब के लिए पैसे मांगता है और झगड़ा करता है. उस समय मां ने पुलिस से कहा था कि उसके बेटे को सुधार दीजिए.

मुक्का मारने पर ले गई थाने

दरअसल, जोधपुर जिले के भगत की कोठी थाना इलाके में रहने वाले युवक की मौत के बाद मां ने महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में विलाप करना शुरू कर दिया. मां का आरोप है कि उसके बेटे के साथ पुलिस ने बेरहमी से पिटाई की. जिसकी वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई. बाद में घर में उसकी मौत हो गई. मृतक युवक की मां इंद्रा भारती ने बताया कि 2 दिन पहले उनके बेटे ने शराब पीकर उन्हें मुक्का मार दिया था. उस पर वो अपने बेटे को भगत की कोठी थाना लेकर आई.

शराब पीकर मां को तंग करता था युवक

मां ने पुलिस वालों को बताया कि उनके बेटे ने उसे मुक्का मारा है. आए दिन शराब पीकर वह तंग करता है, इसलिए इसे सुधार दीजिए. मां का आरोप है कि इसके बाद उसके बेटे के साथ पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से मारपीट की. उसके प्राइवेट पार्ट पर भी लातों से मारा. इतना ही नहीं उनके बेटे को कोहनियों से रीढ़ की हड्डी में मारा, जिससे उसकी हड्डी टूट गई. उसके चेहरे पर भी बेरहमी से मारपीट की गई. इसके बाद वह पुलिसवालों से अपने बेटे को घर ले आई. यहां आज सुबह उसकी मौत हो गई.

'बेटे को पुलिस ने छीन लिया'

मां इंद्रा का कहना है कि उनका बेटा अनुपम (25) दो माह से घर पर था. पहले जयपुर में एक कंपनी में काम करता था. यहां से दो माह से घर पर ही था. उसे शराब पीने की लत लग गई थी. इसकी वजह से वो शराब के लिए पैसे मांगता था और झगड़ा भी करता था. इसलिए उसकी शिकायत लेकर मैं भगत कोठी थाने गई थी कि इसे सुधार दो, लेकिन पुलिस ने मेरे बेटे के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसे मुझसे ही छीन लिया. उसके बेटे का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर दिया. महिला का कहना है कि थाने के CCTV फुटेज में भी इसे देखे सकते हैं.

एसीपी छवि शर्मा

एसीपी छवि शर्मा

पुलिस बोली- मां के आरोप गलत हैं

वही इस पूरे मामले को लेकर कमिश्नरेट पश्चिम की एसीपी छवि शर्मा ने बताया कि 15 नवंबर की सुबह 6:45 पर मां थाने लेकर आई थी. इसके बाद 7:20 पर उसे वापस लेकर चले गए थे. पुलिस ने मारपीट नहीं की है. मां की ओर से लगाए जा रहे आरोप गलत हैं. थाने के CCTV में भी वो आराम से थाने आते हुए और जाता हुआ नजर आ रहा है. फिर भी यदि कोई संदेह है तो वो पोस्टमार्टम में क्लियर हो जाएगा. मां और बेटे का थाने में समझौता भी हो गया था. लड़के ने पुलिस को लिखकर दिया था कि वो पैसे नहीं मांगेगा और मां को तंग नहीं करेगा.

यह भी पढे़ं- 

रूस में मेडिकल छात्र की मौत बनी पहेली, परिजनों ने बताया- 20 दिन पहले हुआ था झगड़ा

Rajasthan: चाचा ने एंबुलेस का रोका रास्‍ता, मां-बाप की गोद में 9 साल के मासूम ने तोड़ा दम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close