स‍िरोही में दो गुटों में जबरदस्त भिड़ंत, फिल्मी अंदाज में हमला

सिरोही सीओ मुकेश चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दो गुटों के बीच आपसी रंजिश के चलते भिड़ंत की बात सामने आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस.

सिरोही शहर के गोयली चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो गुटों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. स्कॉर्पियो और बोलेरो कैम्पर जैसी गाड़ियों से एक-दूसरे पर चढ़ाई करते हुए दोनों पक्षों ने फिल्मी अंदाज में हमला किया. तेज रफ्तार गाड़ियों की टक्कर से चौराहे पर खड़ी एक कार और चार बाइक भी चपेट में आ गईं, वहीं कुछ वाहन हाईवे पर लगे संकेत बोर्ड से टकरा गए.

क्षेत्र में दहशत का माहौल रहा 

घटना के दौरान करीब 15 से 20 मिनट तक क्षेत्र में दहशत का माहौल रहा. अचानक हुई हिंसक झड़प से लोग जान बचाने के लिए आसपास की दुकानों में घुस गए और चौराहा पूरी तरह सुनसान हो गया. गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और जानमाल का बड़ा नुकसान टल गया.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस 

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया, और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. मौके से दो वाहनों को जब्त किया गया है, जबकि एक अन्य वाहन सहित सभी आरोपी फरार हो गए.

जानबूझकर मारी टक्कर 

कुल तीन वाहन घटना में शामिल थे, जिनसे एक-दूसरे को जानबूझकर टक्कर मारी गई. फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने दो विशेष टीमें गठित की हैं. साथ ही घटना में मौके पर खड़ी चार बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई हैं.

Advertisement

कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े  

इस घटना के बाद सिरोही जैसे शांत जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. स्थानीय लोगों में भय का माहौल है और पुलिस के सामने चुनौती है कि समय रहते ऐसे तत्वों पर लगाम लगाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों और आमजन का भरोसा बहाल किया जा सके.

यह भी पढ़ें:  राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, दिसंबर के महीने में चढ़ने लगा पारा, अगले हफ्ते भी तापमान में होगी बढ़ोतरी

Advertisement