Jhalawar News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के ग्राम पिपलोदी में 25 जुलाई को हुए विद्यालय हादसे के बाद राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन ने त्वरित राहत कार्य किए हैं. मृतक एवं घायल विद्यार्थियों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई और ग्राम के पुनर्निर्माण के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं.
आर्थिक सहायता
प्रत्येक मृतक विद्यार्थी के परिजनों को 12,00,000 प्रदान किए गए हैं. जबकि प्रत्येक गंभीर घायल विद्यार्थी और उनके परिजनों को 1,36,000 की सहायता दी गई (कुल 11 विद्यार्थी). इसके अलावा प्रत्येक साधारण घायल विद्यार्थी को 75,400 की सहायता दी गई (कुल 10 विद्यार्थी). मृतक विद्यार्थियों के परिजनों को चिकित्सा विभाग में संविदा रोजगार (RMRS के माध्यम से) उपलब्ध कराया गया है, साथ ही 11 परिवारों को निःशुल्क घरेलू गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं.
ग्राम विकास एवं पुनर्निर्माण कार्य
आधुनिक सुविधायुक्त नवीन विद्यालय भवन निर्माण के लिए 1.50 करोड़. सामुदायिक भवन निर्माण (MPLAD से) के लिए ₹11 लाख. पेयजल टंकी एवं ट्यूबवेल (MLALAD से) के लिए 24 लाख दिए जाएंगे. ग्राम से श्मशान तक इंटरलॉक / खरंजा सड़क निर्माण. राज्य सरकार एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कुल 1.85 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जो प्रगति पर हैं.
यह भी पढ़ें-
राजस्थान में 222 RAS अधिकारियों का ट्रांसफर, राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल