बाइक के लिए कर दिया सीट बेल्ट का फाइन, वीडियो हुआ वायरल तो राजस्थान पुलिस को देनी पड़ी सफाई

एक बाइक सवार खेताराम जालोर में करड़ा थाने के सामने जा रहा था. वहां उसे पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोक लिया क्योंकि उसने हेलमेट नहीं पहना हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीट बेल्ट की रसीद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है
NDTV

Rajasthan: राजस्थान के जालोर जिले में एक बाइक सवार को ट्रैफिक पुलिस से मिले चालान की तस्वीर वायरल हो रही है. दरअसल इस तस्वीर में बाइक सवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए फाइन किया गया है. लेकिन करड़ा पुलिस थाने ने युवक से यह फाइन सीट बेल्ट नहीं पहनने के लिए किया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसे देख लोग हैरानी जता रहे हैं क्योंकि सीट बेल्ट बाइक में होती ही नहीं बल्कि ये चौपहिया वाहनों में होती है.

ये घटना शनिवार 9 अगस्त की है जब एक बाइक सवार खेताराम (पुत्र जबराराम) करड़ा थाने के सामने जा रहा था. वहां उसे पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोक लिया क्योंकि उसने हेलमेट नहीं पहना हुआ था. इसके बाद थानाधिकारी कमलेश ने खेताराम की बाइक पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 194 के तहत 1000 रुपये का जुर्माना लगा दिया.

 रसीद पर लिखा सीट बेल्ट

लेकिन खेताराम को जो रसीद मिली है उसमें लिखा है कि उसने सीट बेल्ट पहनने का नियम तोड़ा है. इसके लिए उसकी होंडा बाइक (RJ-46SK6014) पर जुर्माना लगा दिया गया. यही रसीद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. युवक ने रसीद देखने के बाद पूछा भी कि  "क्या बाइक पर सीट बेल्ट होता है?" लेकिन पुलिसकर्मी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए.

देनी पड़ी सफाई

लेकिन अब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला स्पष्ट किया है. पुलिस ने बताया कि बाइक सवार पर हेलमेट नहीं पहनने के लिए ही जुर्माना लगाया गया था और चालान पर यही लिखा है. लेकिन रसीद में गलती से हेलमेट की जगह सीट बेल्ट लिख दिया गया जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हुई. युवक ने भी स्वीकार किया कि उसने हेलमेट नहीं पहना था और उसने इसके लिए जुर्माना भर दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-: 
Rajasthan: बहू से परेशान सास-ससुर ने छोड़ा घर, पत‍ि ने दी तलाक की अर्जी; अब दादा-दादी को भी भगाया

Rajasthan: जालोर में 71 साल की विधवा की जमीन फर्जी वसीयत से हड़पी, तहसीलदार समेत 6 पर केस

Topics mentioned in this article