SMS अस्पताल ट्रॉमा सेंटर में आग हादसा, मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवज़े का ऐलान 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ हर संभव मदद और संवेदनशीलता के साथ खड़ी है. उन्होंने आईसीयू की मरम्मत और मरीजों के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाओं को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Fire accident at SMS Hospital Trauma Centre: जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने से हुई छह मरीजों की मौत के बाद राजस्थान सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवज़ा देने की घोषणा की है. राज्य सरकार ने तय किया है कि मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये का आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी.

सरकार ने इस हादसे की गहन जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की है. समिति घटना के सभी पहलुओं की विस्तृत जांच कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ हर संभव मदद और संवेदनशीलता के साथ खड़ी है. उन्होंने आईसीयू की मरम्मत और मरीजों के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाओं को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

उल्लेखनीय है कि आग लगने की इस घटना में 6 मरीज़ों की मौत हुई है. 

एसएमएस अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर के सुपरिटेंडेंट हटाए गए 

आग लगने की घटना के बाद सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. एसएमएस अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. सुशील भाटी और ट्रॉमा सेंटर के सुपरिटेंडेंट डॉ. अनुराग धाकड़ को उनके पदों से हटा दिया गया है. वहीं, कार्यकारी अभियंता मुकेश सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. घटना के लिए ज़िम्मेदार मानी जा रही एसके इलेक्ट्रिक कंपनी पर भी कार्रवाई हुई है. इस एजेंसी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया गया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं.

सरकार ने मामले की विस्तृत जांच के लिए 6 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति गठित की है, जिसकी अगुवाई मेडिकल एजुकेशन कमिश्नर करेंगे. समिति को जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, क्षतिग्रस्त ICU की मरम्मत तेजी से करने और मरीजों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था तुरंत करने के आदेश दिए गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- SMS Hospital Fire LIVE Update: SMS अस्पताल की घटना पर एक्शन, सरकार ने दो लोगों को किया निलंबित