SMS Hospital Fire News LIVE Updates: राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस हॉस्पिटल में रविवार देर रात लगभग 11 बजकर 50 मिनट पर आग लग गई. यह आग अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू वार्ड में लगी. आग लगने के बाद हॉस्पिटल स्टाफ ने इस वॉर्ड के साथ आस-पास के वार्ड में भर्ती मरीजों को तुरंत बाहर निकालना शुरू किया. आग के साथ धुआं आस-पास के वार्ड में फैलने से वहां भी मरीजों को परेशानी हुई. 8 लोगों की मौत हॉस्पिटल स्टाफ ने कन्फर्म की है.
8 की मौत, 5 गंभीर झुलसे
आग से सीकर का पिंटू, आंधी का दिलीप, भरतपुर से श्रीनाथ, रुक्मणि, खुश्मा, सर्वेश, दिगंबर वर्मा और सांगानेर से बहादुर की मौत हो गई. मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. हालांकि, अभी मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है. बताया जा रहा है कि 5 लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं. घटना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, विधायक बालमुकुंदाचार्य, एसएमएस अस्पताल मरीजों से मिलने पहुंचे.
कांग्रेस विधायक ने लगाए गंभीर आरोप
घटना की बात कांग्रेस विधायक रफीक खान भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सरकार और प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मृतकों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए. प्रशासन देर से जागा इस कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ा.
Here Are The Live Updates Of SMS Hospital Fire
सचिन पायलट का आरोप- लापरवाही से हुआ हादसा
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एसएमएस हॉस्पिटल में हुए हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि SMS हॉस्पिटल में जो हादसा हुआ है, वो बहुत दुःखद है, जिनकी मृत्यु हुई है, उनके लिए संवेदना व्यक्त करता हूं. प्रदेश के सबसे प्रसिद्ध हॉस्पिटल में ऐसा हादसा निश्चित रूप से लापरवाही की वजह से हुआ है.
सीएम भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा स्थगित
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज दिल्ली दौरा था. दिल्ली मे कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाक़ात और बैठकें थी. सीएम भजनलाल शर्मा ने एसएमएस अस्पताल की दुखद घटना की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली का सरकारी दौरा स्थगित कर दिया. लगातार पूरे घटनाक्रम पर सीएम फीडबैक ले रहे हैं.
ICU का लाइव वीडियो
जयपुर के SMS अस्पताल के जिस ICU में आग लगी, वहां का लाइव वीडियो देखिए. NDTV घटना के तुरंत बाद आईसीयू पहुंचकर लाइव वीडियो बनाया. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.
जयपुर : SMS अस्पताल के जिस ICU में आग लगी वहां से NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट#Jaipur | #Rajasthan pic.twitter.com/nZUjE7JgE0
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) October 6, 2025
SMS अस्पताल के ट्रॉमा ICU की आगजनी की घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आग्निकांड में मारे गए लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. साथ ही घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
अशोक गहलोत का X पर पोस्ट
SMS अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के ICU में आग लगने से 7 लोगों की मृत्यु बहुत दुखी करने वाली है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में कम से कम जनहानि हो। प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 6, 2025
राज्य सरकार इस घटना की उच्च…
मरने वाले 8 में से 6 की तस्वीर आई सामने
मरने वाले 6 लोगों की तस्वीर सामने आई है. दो लोगों की अभी तस्वीर सामने नहीं आई.
सीएम भजनलाल ने जताया दुख, जांच कमेटी गठित
SMS अस्पताल के ट्रॉमा ICU की आगजनी की घटना को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुःखद बताया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रात को ढाई बजे SMS अस्पताल पहुंचे. पीड़ितों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. घटना पर दुख जताया. जांच के लिए कमेटी गठित की. इकबाल ख़ान आयुक्त चिकित्सा विभाग की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई. कमेटी में सदस्य मुकेश कुमार मीणा, अतिरिक्त निदेशक अस्पताल प्रशासन राजमेस, चंदन सिंह मीणा मुख्य अभियंता राजमेस, अजय माथुर मुख्य अभियंता विद्युत पी डब्ल्यू डी, आरके जैन अतिरिक्त प्रधानाचार्य SMS मेडिकल कॉलेज एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी नगर निगम जयपुर शामिल हैं.
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) October 6, 2025
अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों से जानकारी ली और त्वरित राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मरीजों की सुरक्षा, इलाज और प्रभावित लोगों की देखभाल के लिए हर संभव कदम उठाए जा…
SMS अस्पताल में मरने वालों की संख्या बढ़ी
SMS अस्पताल में आग से मरने वालों की संख्या बढ़ गई है. अस्पताल प्रशासन ने पहले 6 लोगों की मौत की पुष्टि की थी, बाद में सुबह करीब पौने 8 बजे 2 और लोगों की मौत की पुष्टि की है. अब मरने वालों की संख्या 8 हो गई है. आगरा के सर्वेश और दिगंबर वर्मा की भी मौत हो गई.
इन 6 लोगों की मौत
- पिंटू सीकर
- दिलीप आंधी
- श्रीनाथ भरतपुर
- रुक्मणि भरतपुर
- खुरमा भरतपुर
- बहादुर सांगानेर
पुलिस के जवानों ने कूदकर बचाई जान, निकालते समय बेसुध
SMS थाना पुलिस के जवानों ने भीषण आग के बीच कूदकर कई मरीजों की जान बचाई. कांस्टेबल वेदवीर सिंह, हरि मोहन और ललित ने मरीजों को बाहर निकाला. 10 से ज़्यादा मरीजों और परिजनों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई. मरीजों को बाहर निकालते समय पुलिस ख़ुद बेसुध हो गए. इसके बाद भी इन जवानों ने हार नहीं मानी. आग पर काबू पाने के बाद इन जवानों ने राहत की सांस ली. जवानों को अब सांस लेने में दिक्कत हो रही है. SMS की इमरजेंसी जवानों का उपचार चल रहा है.
पूर्व सीएम गहलोत ने जताया दुख
SMS अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के ICU में आग लगने से 7 लोगों की मृत्यु बहुत दुखी करने वाली है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में कम से कम जनहानि हो. प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें. राज्य सरकार इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाकर यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में कहीं भी ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो सके.
SMS अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के ICU में आग लगने से 7 लोगों की मृत्यु बहुत दुखी करने वाली है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में कम से कम जनहानि हो। प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 6, 2025
राज्य सरकार इस घटना की उच्च…
परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया
परिजनों ने लापरवाही और सुरक्षा उपायों की कमी के कारण आईसीयू में आग लगने का आरोप लगाया.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | A massive fire broke out in an ICU ward of Sawai Man Singh (SMS) Hospital, claiming the lives of six patients pic.twitter.com/CBM6vcTMfZ
— ANI (@ANI) October 5, 2025
सीएम भजनलाल शर्मा एसएमएस अस्पताल पहुंचे
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सवाई मान सिंह अस्पताल (एसएमएस) में भीषण आग लगने के बाद स्थिति का जायजा लेने पहुंचे.
#WATCH | Jaipur | Rajasthan CM Bhajanlal Sharma arrived at the Sawai Man Singh Hospital (SMS) to review the situation after a massive fire broke out pic.twitter.com/vhqY5S7p7m
— ANI (@ANI) October 5, 2025