SMS Hospital Fire News LIVE Updates: राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस हॉस्पिटल में रविवार देर रात लगभग 11 बजकर 50 मिनट पर आग लग गई. यह आग अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू वार्ड में लगी. आग लगने के बाद हॉस्पिटल स्टाफ ने इस वॉर्ड के साथ आस-पास के वार्ड में भर्ती मरीजों को तुरंत बाहर निकालना शुरू किया. आग के साथ धुआं आस-पास के वार्ड में फैलने से वहां भी मरीजों को परेशानी हुई. 8 लोगों की मौत हॉस्पिटल स्टाफ ने कन्फर्म की है.
8 की मौत, 5 गंभीर झुलसे
आग से सीकर का पिंटू, आंधी का दिलीप, भरतपुर से श्रीनाथ, रुक्मणि, खुश्मा, सर्वेश, दिगंबर वर्मा और सांगानेर से बहादुर की मौत हो गई. मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. हालांकि, अभी मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है. बताया जा रहा है कि 5 लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं. घटना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, विधायक बालमुकुंदाचार्य, एसएमएस अस्पताल मरीजों से मिलने पहुंचे.
कांग्रेस विधायक ने लगाए गंभीर आरोप
घटना की बात कांग्रेस विधायक रफीक खान भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सरकार और प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मृतकों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए. प्रशासन देर से जागा इस कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ा.
Here Are The Live Updates Of SMS Hospital Fire
हनुमान बेनीवाल ने की स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजधानी जयपुर में प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान सवाई मानसिंह अस्पताल में लगी भीषण आगजनी की घटना राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था और प्रशासनिक जिम्मेदारी के साथ राजस्थान के नाकारा चिकित्सा मंत्री पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. बेनीवाल ने कहा, इतनी बड़ी घटना के 10 घंटे बाद स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की आंख खुली है. जो उनके दायित्व के प्रति बड़ी लापरवाही को उजागर करती है. क्योंकि उनमें यदि जरा सी भी संवेदनशीलता होती तो वो अपनी होटल में चैन की नींद लेने के बजाय रात्रि में ही घटना की खबर सुनते ही जयपुर रवाना हो जाते. मगर उन्होंने मौके पर जाने की बजाय नींद लेना ज्यादा उचित समझा इसलिए सरकार को तत्काल नाकारा स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को बर्खास्त करना चाहिए.

SMS आग हादसे में सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने से हुई छह मरीजों की मौत के बाद राजस्थान सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवज़ा देने की घोषणा की है. राज्य सरकार ने तय किया है कि मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये का आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी.
SMS अस्पताल की घटना पर सरकार का एक्शन
एसएमएस अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी एवं ट्रोमा सेंटर के प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ को पद से हटाया गया. अधिशाषी अभियंता मुकेश सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया. वहीं फायर सेफ्टी का काम देख रही एजेंसी के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए गए.
SMS अस्पताल की घटना पर स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब
स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि घटना दुखद है. लेकिन सीएम रात 2.30 बजे यहां पहुंचे जिससे जाहिर है कि सरकार कितना सीरियस है. सीएम ने खुद घटना स्थल का निरीक्षण किया. मंत्री ने कहा कि मैंने निरीक्षण किया जानकारी मिली है कि शॉट सर्किट हुआ था. यह 284 बेड का ट्रामा सेंटर है. जिस वार्ड में यह घटना हुई उसमें इतनी आग नहीं थी जितना धुआं ज्यादा था. उसके बावजूद एक आईसीयू में से 11 के 11 को बचाया गया जबकि जहां यह घटना हुई वह 11 में से 5 को बचाया गया. 6 लोग धुआं के कारण हादसे के शिकार हो गए क्योंकि वह वेंटिलेटर पर थे और उन्हें वेंटिलेटर पर से हटाया जाता है तो वैसे उनके साथ हादसे होने की आशंका थी. हमने जांच 6 सदस्यों की जांच कमेटी बना दी है जो दोषी होगा उन पर सख्त कार्रवाई होगी. सीसीटीवी पर हमें जब फुटेज मिलेगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

SMS अस्पताल पहुंचे खाचरियावास ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार
राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने एसएमएस अस्पताल पहुंचकर आग से आठ लोगों की मौत के मामले में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. घायलों के हाल-चाल जाने और अस्पताल के डॉक्टर से मिलकर मरीज और घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की. खाचरियावस ने कहा कि एसएमएस में हुई दुर्घटना के लिए राजस्थान की भाजपा सरकार जिम्मेदार है. क्योंकि अस्पताल में कोई भी व्यवस्था ठीक नहीं थी. पहले नकली दवा पीने से पांच बच्चों की मौत हो गई अब एसएमएस में सरकारी लापरवाही से आठ लोग जलकर मर गए. सरकार को तुरंत प्रभाव से जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिवारजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा देकर सारे मामले की न्यायिक जांच करानी चाहिए, और मुख्यमंत्री को आश्वस्त करना चाहिए कि भविष्य में राजस्थान में सरकारी लापरवाही से किसी भी अस्पताल और स्कूल में कोई भी मौत नहीं होगी.

मदन दिलावर ने किया सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर का दौरा
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर देर शाम सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे! रविवार रात को आग लगने के कारण हुए हादसे की चिकित्सकों सें जानकारी ली और आग सें जल कर नष्ट हुए ट्रॉमा सेंटर की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) को देखा. चिकित्सकों ने मंत्री मदन दिलावर को बताया कि देर रात अचानक ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंज़िल पर स्थित आई सी यू के स्टोर मे शार्ट सर्किट सें आग लगी, जिसका पता नहीं चल सका. अत्यधिक धुंआ भर जाने के कारण दम घुटने सें वहां पर भर्ती 6 मरीजों की जान चली गयी.

SMS अस्पताल के नए हिस्से में क्यों लगी आग
SMS हॉस्पिटल के नए और आधुनिक हिस्से में क्यों लगी आग? - 8 सवाल
हादसे के बाद प्रारंभिक रूप से कई सामान्य सवाल पूछे जा रहे हैं. एनडीटीवी ने इसी संदर्भ में जयपुर नगर निगम के पूर्व आयुक्त ओ पी गुप्ता से बात की जिन्होंने कुछ प्रमख सवालों पर ध्यान दिलाया.
पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में आग लगने का मामला
मृतक के परिजनों और सरकार के बीच मुआवजे की सहमति उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और जयपुर जिला कलेक्टर ने बातचीत की. सरकारी नियमानुसार मृतकों के परिजनों को मुआवजा और अन्य मदद देने पर सहमति बनी. मृतकों का शव पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जा रहा है.
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह के सामने प्रदर्शन, पुलिस टकराव
जयपुर के SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आगजनी की घटना के खिलाफ आरएलपी के कार्यकर्ताओं ने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस के साथ टकराव की स्थिति बनी. पुलिस ने दो कार्यकर्ताओं को डिटेन किया है.

जल संसाधन और सिंचाई मंत्री पहुंचे SMS अस्पतला
जल संसाधन और सिंचाई मंत्री सुरेश सिंह रावत जयपुर SMS अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घटना को बेहद दुखद बताया. विपक्ष से ऐसे माहौल में राजनीति नहीं करने को कहा.
उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल राजनीति करते हैं, हमारी सरकार एक्टिव है. और सीमित समय में जांच करने की कोशिश की जा रही है.
50 लाख और नौकरी के लिए धरने पर बैठे
जयपुर के SMS अस्पताल में आग लगने से 8 मरीजों की मौत हो गई. मरने वालों के परिजन अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे हैं. उन्होंने 50 लाख रुपए और एक नौकरी की मांग की.
डिप्टी सीएम दिया कुमारी बोलीं- लापरवाह कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने ट्रॉमा सेंटर पर आग त्रासदी में घायलों से मिलने पहुंचीं. वार्ड में जाकर घायलों का हाल जाना और मीडिया से बातचीत में कहा कि लापरवाही करने वाले कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री खुद देर रात यहां आए, परिजनों से बात की यहां के डॉक्टरों से बात की. ऐसा हादसा बहुत ही दुखद है, ऐसा हादसा नहीं होना चाहिए. जांच चल रही है, रिपोर्ट के बाद मुआवजा और कार्रवाई दोनों की जाएगी.
एसएमएस अस्पताल पहुंचीं डिप्टी सीएम दिया कुमारी
राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी SMS अस्पताल पहुंचीं. उन्होंने पूरे घटनाक्रम जानकारी जी. अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर सुशील भाटी से घटनाक्रम के बारे में पूछा.

SMS के अधीक्षक का बड़ा बयान, बोले-आग से नहीं हुई मौत; पहले से ही थे सीरियस
SMS अस्पताल के अधीक्षक सुशील कुमार भाटी ने कहा कि एसएमएस अस्पताल में आग से किसी की मौत नहीं हुई है. मरने वाले सभी पहले से ही सीरियस थे.
डिप्टी सीएम और गृह राज्यमंत्री ने डीएम के साथ की बैठक, विपक्ष से की अपील
एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग की घटना के बाद सरकार के मंत्री अस्पताल पहुंच रहे हैं. डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. दोनों मंत्रियों ने जिला क्लेक्टर और अस्पताल प्रशासन के साथ बैठक की और राहत व बचाव कार्यों की जानकारी ली. डिप्टी सीएम नियंत्रण बैरवा और जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है, बल्कि परिजनों के साथ खड़े होने का है. उन्होंने विपक्षी दलों से अपील की कि वे इस दुखद घटना पर छींटाकशी से बचें. बैरवा ने कहा कि सरकार इस पूरे मामले की जांच करवा रही है, और जो भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बेढ़म ने कहा शुरुआती जांच में शॉर्ट-सर्किट आग लगने का कारण माना जा रहा है. परिजनों को हर संभव मदद दी जाएगी.
SMS अस्पताल पहुंचे गहलोत, जूली और डोटासरा, बोले- बेहद अफसोसजनक
SMS अस्पताल पहुंचकर ट्रॉमा सेंटर ICU में हुए अग्निकांड की जानकारी ली. इस हादसे में जान गंवाने वाले मरीजों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हिम्मत बंधाई. यह बेहद अफसोसजनक है कि इन परिजनों में राज्य सरकार द्वारा इनके साथ किए गए व्यवहार के प्रति रोष है क्योंकि सरकार ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई है. परिजनों ने बताया कि उनसे अभी तक सरकार के किसी प्रतिनिधि ने बात नहीं की है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को संवेदनशीलता दिखाते हुए अविलंब परिजनों से बात करते हुए इन्हें संतुष्ट करना चाहिए एवं पीड़ितों को न्याय के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन करना चाहिए.
SMS अस्पताल पहुंचकर ट्रॉमा सेंटर ICU में हुए अग्निकांड की जानकारी ली। इस हादसे में जान गंवाने वाले मरीजों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हिम्मत बंधाई।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 6, 2025
यह बेहद अफसोसजनक है कि इन परिजनों में राज्य सरकार द्वारा इनके साथ किए गए व्यवहार के प्रति रोष है क्योंकि सरकार ने संवेदनशीलता… pic.twitter.com/ZtOEo7i8oF
Reality Check of Bikaner PBM Hospital: जयपुर के एसएमएस अस्पताल में हुए भीषण अग्निकांड के बाद NDTV की टीम ने बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल PBM में आगजनी सुरक्षा व्यवस्थाओं का रियलिटी चेक किया. इस पड़ताल में अस्पताल की सुरक्षा को लेकर चौंकाने वाली खामियां सामने आईं.पूरे अस्पताल परिसर में बिजली के तार खुले पड़े हुए थे . इन खुले तारों के कारण पहले भी अस्पताल में कई बार आगजनी की छोटी-मोटी घटनाएं हो चुकी हैं. इतना ही नहीं, जब अग्निशमन यंत्रों की पड़ताल की गई, तो पता चला कि एक यंत्र की एक्सपायरी डेट पिछले महीने तक की ही थी, यानी वह अब किसी काम का नहीं है. पीबीएम अस्पताल की यह लापरवाही मरीजों और स्टाफ की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है.
SMS Hospital Fire : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में आग लगने से छह लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया. शाह ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पोस्ट
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में आग लगने की घटना दुःखद है। स्थानीय प्रशासन मरीजों की सुरक्षा, इलाज और प्रभावित लोगों की देखभाल के लिए हर संभव कदम उठा रहा है। जिन लोगों ने इस हादसे में अपनी जान गँवाईं हैं, मेरी संवेदनाएँ उनके परिजनों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की…
— Amit Shah (@AmitShah) October 6, 2025
SMS Hospital Tragedy: SMS अग्निकांड में जान गंवाने वालों को NSUI अर्पित करेंगी श्रद्धांजलि
जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल में हुए भयावह अग्निकांड को जयपुर NSUI राजस्थान ने अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और हृदयविदारक बताया है. NSUI ने इस हादसे में मारे गए निर्दोष लोगों की मौत पर संवेदना जताई है. साथ ही इसे सरकार की घोर लापरवाही और तंत्र की नाकामी का सीधा परिणाम बताया है. संगठन ने सवाल उठाया है कि, "जब जीवन रक्षक संस्थान ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है?" इस दर्दनाक घटना के मद्देनजर, NSUI राजस्थान के जरिए आज यानी सोमवार को 'मुख्यमंत्री आवास घेराव' कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. इसके बजाय, NSUI के कार्यकर्ता शहीद स्मारक पर एकत्रित होंगे, जहां वे हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
आग की सूचना पर रात में अस्पताल पहुंच गए रविंद्र सिंह भाटी
आज देर रात जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग की घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया. मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं अस्पताल प्रशासन से राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा ट्रॉमा सेंटर भर्ती मरीजों और उनके परिजनों का हालचाल जाना. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकग्रस्त परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ.
आज देर रात जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग की घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया। मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं अस्पताल प्रशासन से राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा ट्रॉमा सेंटर भर्ती मरीजों और… pic.twitter.com/ZCT4pq5XLn
— Ravindra Singh Bhati (@RavindraBhati__) October 5, 2025
किरोड़ी लाल मीणा बोले- घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, हृदयविदारक
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर के ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, हृदयविदारक और पीड़ादायक है. मैंने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया, राहत व बचाव कार्यों की निगरानी की और मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया. इस दुखद हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें, और शोकसंतप्त परिवारों को यह असीम पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें. राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है. राहत कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने, पीड़ितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने तथा घायल व्यक्तियों के समुचित उपचार हेतु संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
किरोड़ी लाल मीणा बोले- घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, हृदयविदारक
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर के ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, हृदयविदारक और पीड़ादायक है. मैंने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया, राहत व बचाव कार्यों की निगरानी की और मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया. इस दुखद हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें, और शोकसंतप्त परिवारों को यह असीम पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें. राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है. राहत कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने, पीड़ितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने तथा घायल व्यक्तियों के समुचित उपचार हेतु संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
'आज मां को डिस्चार्ज होना था'
चीख-पुकार और अपनों की तलाश में भटक रहे परिजनों के बीच, नरेंद्र अपना दर्द बयान करते हुए फूट-फूटकर रो पड़े. उनकी मां खुशमा को 1 अक्टूबर को एक दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था.
नरेंद्र ने रोते हुए बताया कि हम तो आज मां को लेने आए थे! डॉक्टर उन्हें डिस्चार्ज करने वाले थे. पर इस अग्निकांड ने उन्हें हमेशा के लिए हमसे छीन लिया."
राजस्थान की राजधानी जयपुर के सबसे प्रतिष्ठित सरकारी अस्पताल, सवाई मान सिंह (SMS) में हुए अग्निकांड के बाद का मंजर रूह कंपा देने वाला था. इस दौरान अपनों को बचाने की कोशिश किसी की सफल रही तो किसी की नाकाम. ऐसे में शेरु और नरेंद्र की मां इस हादसे में अपनी जान गवां बैठे. जिनके कहानी दिल को रुला दे रही है.
मां को बचाने की असफल कोशिश
अस्पताल की सीढ़ियों पर बैठा शेरु बार-बार आसमान की ओर देखता है और बस एक ही रट लगाए है: "मेरी मां मुझे वापस दो!" उसके काले और झुलसे हुए हाथ उस भयानक मंजर की गवाही दे रहे हैं, जब उसने अपनी मां, रुक्मणी देवी को बचाने के लिए मौत के मुंह में छलांग लगा दी थी.
कोटा में हॉस्पिटल प्रशासन अलर्ट
जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में हादसे के बाद कोटा में हॉस्पिटल प्रशासन अलर्ट हो गया. अग्निशमन यंत्रों का रिव्यू किया जा रहा है. आईसीयू सहित अन्य वार्डों में अग्निशमन यंत्रों को चेक किया जा रहा है. एनडीटीवी की टीम ने जेके लोन अस्पताल का जायज़ा लिया.
पीएम मोदी ने जताया दुख
राजस्थान के SMS अस्पताल में आग लगने से 8 मरीजों की मौत पर पीएम मोदी ने दुख जताया. उन्होंने संवेदना प्रकट की. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
The loss of lives due to a fire tragedy at a hospital in Jaipur, Rajasthan, is deeply saddening. Condolences to those who have lost their loved ones. May the injured recover soon: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 6, 2025
SMS अस्पताल के बाहर प्रदर्शन
सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल के ICU वार्ड में आग लगने की घटना के पीड़ितों के परिजनों सहित कई लोगों ने राज्य सरकार और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. आग की घटना में 8 मरीजों की मौत हो गई.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | Several people, including the relatives of the victims of the fire incident at the ICU ward of Sawai Man Singh (SMS) Hospital, protest against the state government and hospital administration.
— ANI (@ANI) October 6, 2025
Six patients lost their lives in the fire incident. pic.twitter.com/mDta3GudxZ
स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर जयपुर रवाना
SMS अस्पताल में आग की खबर के बाद सुबह चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर जयपुर के लिए रवाना हो गए. अपने निर्वाचन क्षेत्र लोहावट के दौरे पर थे. थोड़ी देर में एसएमएस अस्पताल पहुंचेंगे. फोन पर भी अधिकारियों से घटना की रिपोर्ट ली. सीएमओ से भी लगातार संपर्क में हैं.
SMS अस्पताल में हुए हादसे पर राज्यपाल ने शोक जताया
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने से हुए हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से मृतकों की पुण्यात्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है. उन्होंने हादसे में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है.
टीकाराम जूली ने कहा- घटना ने मन को झकझोर कर रख दिया
एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के ICU में आग लगने से 3 महिलाओं सहित 8 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. इस भीषण घटना ने मन को झकझोर कर रख दिया है, हृदय अत्यंत व्यथित है. मेरी गहरी संवेदनाएँ दिवंगतों के परिजनों के साथ हैं.
ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में एवं शोकाकुल परिजनों को यह असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. अभी जयपुर जिला कलेक्टर से घटना की पूरी जानकारी ली है और थोड़ी ही देर में SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुँच रहा हूं.
एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के ICU में आग लगने से 3 महिलाओं सहित 8 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। इस भीषण घटना ने मन को झकझोर कर रख दिया है, हृदय अत्यंत व्यथित है। मेरी गहरी संवेदनाएँ दिवंगतों के परिजनों के साथ हैं।
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) October 6, 2025
ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि…
ओम बिरला ने संवेदना प्रकट किया
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने से कई मरीजों की मृत्यु हृदय विदारक है. पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना है.
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने से कई मरीजों की मृत्यु हृदय विदारक है।
— Om Birla (@ombirlakota) October 6, 2025
पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना है।
सचिन पायलट का आरोप- लापरवाही से हुआ हादसा
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एसएमएस हॉस्पिटल में हुए हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि SMS हॉस्पिटल में जो हादसा हुआ है, वो बहुत दुःखद है, जिनकी मृत्यु हुई है, उनके लिए संवेदना व्यक्त करता हूं. प्रदेश के सबसे प्रसिद्ध हॉस्पिटल में ऐसा हादसा निश्चित रूप से लापरवाही की वजह से हुआ है.

सीएम भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा स्थगित
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज दिल्ली दौरा था. दिल्ली मे कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाक़ात और बैठकें थी. सीएम भजनलाल शर्मा ने एसएमएस अस्पताल की दुखद घटना की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली का सरकारी दौरा स्थगित कर दिया. लगातार पूरे घटनाक्रम पर सीएम फीडबैक ले रहे हैं.
ICU का लाइव वीडियो
जयपुर के SMS अस्पताल के जिस ICU में आग लगी, वहां का लाइव वीडियो देखिए. NDTV घटना के तुरंत बाद आईसीयू पहुंचकर लाइव वीडियो बनाया. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.
जयपुर : SMS अस्पताल के जिस ICU में आग लगी वहां से NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट#Jaipur | #Rajasthan pic.twitter.com/nZUjE7JgE0
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) October 6, 2025
SMS अस्पताल के ट्रॉमा ICU की आगजनी की घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आग्निकांड में मारे गए लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. साथ ही घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
अशोक गहलोत का X पर पोस्ट
SMS अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के ICU में आग लगने से 7 लोगों की मृत्यु बहुत दुखी करने वाली है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में कम से कम जनहानि हो। प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 6, 2025
राज्य सरकार इस घटना की उच्च…
मरने वाले 8 में से 6 की तस्वीर आई सामने
मरने वाले 6 लोगों की तस्वीर सामने आई है. दो लोगों की अभी तस्वीर सामने नहीं आई.

सीएम भजनलाल ने जताया दुख, जांच कमेटी गठित
SMS अस्पताल के ट्रॉमा ICU की आगजनी की घटना को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुःखद बताया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रात को ढाई बजे SMS अस्पताल पहुंचे. पीड़ितों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. घटना पर दुख जताया. जांच के लिए कमेटी गठित की. इकबाल ख़ान आयुक्त चिकित्सा विभाग की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई. कमेटी में सदस्य मुकेश कुमार मीणा, अतिरिक्त निदेशक अस्पताल प्रशासन राजमेस, चंदन सिंह मीणा मुख्य अभियंता राजमेस, अजय माथुर मुख्य अभियंता विद्युत पी डब्ल्यू डी, आरके जैन अतिरिक्त प्रधानाचार्य SMS मेडिकल कॉलेज एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी नगर निगम जयपुर शामिल हैं.
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) October 6, 2025
अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों से जानकारी ली और त्वरित राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मरीजों की सुरक्षा, इलाज और प्रभावित लोगों की देखभाल के लिए हर संभव कदम उठाए जा…
SMS अस्पताल में मरने वालों की संख्या बढ़ी
SMS अस्पताल में आग से मरने वालों की संख्या बढ़ गई है. अस्पताल प्रशासन ने पहले 6 लोगों की मौत की पुष्टि की थी, बाद में सुबह करीब पौने 8 बजे 2 और लोगों की मौत की पुष्टि की है. अब मरने वालों की संख्या 8 हो गई है. आगरा के सर्वेश और दिगंबर वर्मा की भी मौत हो गई.
इन 6 लोगों की मौत
- पिंटू सीकर
- दिलीप आंधी
- श्रीनाथ भरतपुर
- रुक्मणि भरतपुर
- खुरमा भरतपुर
- बहादुर सांगानेर
पुलिस के जवानों ने कूदकर बचाई जान, निकालते समय बेसुध
SMS थाना पुलिस के जवानों ने भीषण आग के बीच कूदकर कई मरीजों की जान बचाई. कांस्टेबल वेदवीर सिंह, हरि मोहन और ललित ने मरीजों को बाहर निकाला. 10 से ज़्यादा मरीजों और परिजनों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई. मरीजों को बाहर निकालते समय पुलिस ख़ुद बेसुध हो गए. इसके बाद भी इन जवानों ने हार नहीं मानी. आग पर काबू पाने के बाद इन जवानों ने राहत की सांस ली. जवानों को अब सांस लेने में दिक्कत हो रही है. SMS की इमरजेंसी जवानों का उपचार चल रहा है.
पूर्व सीएम गहलोत ने जताया दुख
SMS अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के ICU में आग लगने से 7 लोगों की मृत्यु बहुत दुखी करने वाली है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में कम से कम जनहानि हो. प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें. राज्य सरकार इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाकर यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में कहीं भी ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो सके.
SMS अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के ICU में आग लगने से 7 लोगों की मृत्यु बहुत दुखी करने वाली है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में कम से कम जनहानि हो। प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 6, 2025
राज्य सरकार इस घटना की उच्च…
परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया
परिजनों ने लापरवाही और सुरक्षा उपायों की कमी के कारण आईसीयू में आग लगने का आरोप लगाया.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | A massive fire broke out in an ICU ward of Sawai Man Singh (SMS) Hospital, claiming the lives of six patients pic.twitter.com/CBM6vcTMfZ
— ANI (@ANI) October 5, 2025
सीएम भजनलाल शर्मा एसएमएस अस्पताल पहुंचे
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सवाई मान सिंह अस्पताल (एसएमएस) में भीषण आग लगने के बाद स्थिति का जायजा लेने पहुंचे.
#WATCH | Jaipur | Rajasthan CM Bhajanlal Sharma arrived at the Sawai Man Singh Hospital (SMS) to review the situation after a massive fire broke out pic.twitter.com/vhqY5S7p7m
— ANI (@ANI) October 5, 2025