बैंक में लगी आग, हुआ बड़ा नुकसान; क‍िया जा रहा आकलन

स‍िरोही के मरुधरा ग्रामीण बैंक में आग लग गई. आग से कंप्‍यूटर सहित कई समान जल गए. काफी नुकसान होने का अनुमान है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिरोही में ग्रामीण बैंक में आग लग गई.

स‍िरोही के रेवदर क्षेत्र के निम्बज गांव में स्थित राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में आग लग गई. यह घटना शन‍िवार रात करीब 9 बजे की है, जिसमें बैंक के अंदर रखे कंप्यूटर सहित कई उपकरण जल गए. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट-सर्किट से आग लगी है. आग लगने के बाद चारो तरफ धुआं-धुआं हो गया. आग की लपटें ऊपर तक न‍िकल रही थीं.

चारों तरफ फैला धुआं 

आग लगने से बैंक के अंदर रखे कंप्यूटर, CPU और अन्य उपकरण जलकर राख हो गए. धुआं उठता देखकर आसपास के दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सूचना मिलने पर बैंक कर्मचारी भी पहुंचे. ग्रामीणों और बैंक कर्मचारियों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.

आग लगने से चारो तरफ धुआं ही धुआं हो गया.

बैंक में हुआ बड़ा नुकसान 

बैंक के संचालन में असुविधा होने की संभावना है, जिसके लिए अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. आग से बैंक को बड़ा नुकसान हुआ है, जिसका आकलन किया जा रहा है. बैंक के अधिकारियों ने बताया कि आग से न केवल उपकरणों को नुकसान पहुंचा है, बल्कि बैंक के रिकॉर्ड भी प्रभावित हुए हैं. आगे की कार्रवाई और जांच के बाद ही आग के कारणों और नुकसान का पता चल पाएगा.

यह भी पढ़ें: उफान पर घग्घर नदी, छुट्टी पर गए कर्मचार‍ियों को वापस बुलाया; हाई अलर्ट पर प्रशासन