डूंगरपुर के सागवाड़ा में पटाखों की दुकान में लगी आग, कई घंटों की मशक्कत के बाद पाया क़ाबू 

दरअसल सागवाड़ा नगर में पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास स्थित एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर एक दुकान में देर रात आग लग गई. दुकान में पटाखे भरे हुए थे. आग लगने से दुकान में रखे पटाखे फटने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के सागवाड़ा नगर में पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास एक दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई. दुकान में पटाखे रखे हुए थे. आग लगने के बाद दुकान में धमाके होने लगे. इधर दमकल की दो गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. 

दरअसल सागवाड़ा नगर में पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास स्थित एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर एक दुकान में देर रात आग लग गई. दुकान में पटाखे भरे हुए थे. आग लगने से दुकान में रखे पटाखे फटने लगे. इधर वहां से गुजर रहे व्यक्ति ने घटना की जानकारी सागवाड़ा पुलिस ओर फायर ब्रिगेड को दी.

सूचना पर पुलिस ओर सागवाड़ा नगरपालिका की फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए. लेकिन दुकान में पटाखे भरे होने से आग बुझाने में दमकल को परेशानी का सामना करना पड़ा. बढ़ती आग को देखते हुए दूसरी दमकल भी मौके पर पहुंची. वही कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन आग से दुकान जलकर खाक हो गई.

यह भी पढ़ें - दौसा से चुनाव लड़ेंगे बाग़ी हुए बीजेपी नेता देवी सिंह, बोले- हम सिर्फ दरी बिछाने के लिए, बाहरी को दिया गया टिकट

Advertisement

Topics mentioned in this article