डीडवाना के एक गोदाम में भीषण आग से जलकर खाक हुआ हजारों का पशु आहार

डीडवाना के साल्ट रोड स्थित मदीना मस्जिद के पास कल रात को एक खल के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से अचानक भीषण आग लग गई. आग के कारण गोदाम काफी हद तक नष्ट हो गया. वहीं गोदाम में रखा हजारों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आग को नियंत्रण में पाने के लिए फायर ब्रिगेड बुलाई गई
डीडवाना:

बीती रात जिले में एक पशु आहार (खल) गोदाम में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. जिसके कारण हजारों रुपए का माल जलकर ख़ाक हो गया. गनीमत यह रही कि आग लगने के कुछ मिनट बाद ही दमकल गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

हादसा साल्ट रोड स्थित मदीना मस्जिद के पास स्थित पशु आहार गोदाम हुआ. मदीना मस्जिद चौराहे पर स्थित पशु आहार का गोदाम राकेश नामक व्यापारी का बताया जा रहा है, जिसमें गोदाम में रखा हजारों का पशु आहार आगजनी में जलकर खाक हो गया.

रिपोर्ट के मुताबिक पशु आहार गोदाम में आगजनी की वजह संभवतः शार्ट सर्किट थी. पल भर में आग ने गोदाम में रखे पशु आहार की बोरियों को अपनी चपेट में ले लिया. गोदाम से धुंएं का गुबार देखकर पड़ोसियों में अफरातफरी मच गई और मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी जल्द आग बुझाने में सफल रहे.

खल की बोरियों को गोदाम से बाहर फेंकता युवक

हजारों रुपए का हुआ नुकसान

आगजनी से हुए नुकसान का अब तक आंकलन अभी तक नहीं किया जा सका  है, लेकिन माना जा रहा है कि पशु आहार की  बोरियां जलने से हजारों रुपए का नुकसान हुआ है. हालांकि अफरातफरी के बीच गोदाम पहुंचे कुछ स्थानीय आगजनी की शिकार हुई गोदाम से पशु आहार की कुछ बोरिया भीषण आगजनी से बचाने में सफल रहे.

Advertisement
Topics mentioned in this article