Jodhpur AIIMS अस्पताल के बिजली पैनल स्टोर में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

Jodhpur AIIMS अस्पताल के बिजली पैनल स्टोर में में आग लगने की खबर सामने आई है. फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पानी की कोशिश कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jodhpur AIIMS: राजस्थान के जोधपुर स्थित एम्स अस्पताल में मंगलवार (8 अप्रैल) को आग की सूचना मिली थी. बताया गया है कि एम्स अस्पताल के बिजली पैनल स्टोर में आग लग गई. यहां बिजली पैनल स्टोर के लाइट पैन में आग लग गई. घटना की सूचना फौरन फायर ब्रिगेड टीम को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. इसके अलावा एम्स प्रशासन और बासनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी.

काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

बताया जा रहा है कि बिजली पैनल स्टोर स्विमिंग पूल के पास बना हुआ है. वहीं आग काफी ज्यादा लगी है, जिससे फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन अब आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं बिजली पैनल स्टोर रूम में काफी नुकसान हुआ है. गनीमत है कि अस्पताल में बिजली आपूर्ति जारी है.

Advertisement

इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. वहीं पुलिस राहत बचाव का काम किया गया है. जबकि आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है. अब इस मामले में जांच भी की जाएगी.

Advertisement

7 नवंबर को मियों की मस्जिद इलाके में लगी थी आग

जोधपुर के मियों की मस्जिद इलाके में बीते सोमवार (7 अप्रैल) को आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया. यहां एक रिहायशी मकान में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए. उमराह जाने की खुशी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. आग की चपेट में आकर कई परिवारजन घर के भीतर फंस गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना मिलते ही पुलिस दमकल और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक आग भारी नुकसान पहुंचा चुकी थी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Railway New Rules: ट्रेन में किस क्लास के लिए कितना लगेज वजन है मान्य, ज्यादा होने पर डेढ़ गुना जुर्माना

Topics mentioned in this article