Jodhpur-Jaipur train: चलती ट्रेन के इंजन से निकलने लगी आग, यात्रियों में दहशत, 1 घंटे तक रूकी रही ट्रेन

Indian Railways: गोटन से 2 किलोमीटर पहले ट्रेन रोकी गई. ट्रेन के इंजन में आग लगने की घटना के बीच रेलवे कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आग बुझाने की कोशिश करते कर्मचारी

Fire in train engine: जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन से धुआं निकलता देख ट्रेन में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. यह घटना नागौर जिले के गोटन रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को हुई. इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में आग लगने की घटना के बीच रेलवे कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. रेलवे के मेड़ता गोटन से अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

गोटन से 2 किमी पहले रोकी गई ट्रेन

दरअसल, ट्रेन संख्या 22977 जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 6 बजे जयपुर से रवाना होती है और 11 बजकर 10 मिनट पर जोधपुर पहुंचती है. यह ट्रेन नागौर पहुंची थी, तभी चलती ट्रेन के इंजन में धुआं निकलने लगा. इसके बाद गोटन से 2 किलोमीटर पहले ट्रेन रोकी गई. ट्रेन में सवार यात्री धुआं देखकर घबरा गए. इस दौरान कई यात्री ट्रेन से नीचे उतरे. रेलवे टीम द्वारा धुंए पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. 

Advertisement

एक घंटे तक रोकी गई ट्रेन, इंजन गर्म होने से लगी आग

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया, "इंजन के कुछ हिस्सों के अधिक गर्म हो जाने के कारण इंजन से धुआं निकलने लगा. ट्रेन को गोटन स्टेशन के पास करीब एक घंटे तक रोका गया." उन्होंने कहा कि इंजन बदलने के बाद ट्रेन जोधपुर के लिए रवाना हुई.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः साढ़े पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म, घर से 100 मीटर दूर चौक पर छोड़कर भाग गया आरोपी

Advertisement


 

Topics mentioned in this article