Rajasthan: कोटा के नॉनवेज रेस्टोरेंट में घुसकर बदमाशों ने की फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात

Kota Restaurant Firing: कोटा में पुरानी रंजिश के चलते एक दुकान पर हमला हुआ. फायरिंग में एक युवक घायल हो गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोटा में Non-Veg Restaurant पर हमला, एक युवक घायल

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा शहर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. बीती बुधवार रात भीमगंजमंडी थाना इलाके में एक सनसनीखेज वारदात हुई, जहां कुछ बदमाशों ने एक नॉनवेज रेस्टोरेंट में घुसकर फायरिंग कर दी. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस हमले में रेस्टोरेंट में बैठे एक युवक को बंदूक का छर्रा लगा है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. पीड़ित दुकानदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और इसे पुरानी रंजिश का नतीजा बताया है.

रेस्टोरेंट संचालक पर बंदूक तानी

घटना बुधवार देर रात की है. स्टेशन इलाके में अतीक नामक व्यक्ति का नॉनवेज रेस्टोरेंट है. अतीक के मुताबिक, गुड्डू कबाड़ी का बेटा गोलू अपने साथियों सद्दाम और सलमान के साथ हथियारों से लैस होकर रेस्टोरेंट में घुस आया. उनके हाथों में बंदूक के अलावा लोहे की रॉड और पाइप भी थे. बदमाशों ने आते ही रेस्टोरेंट संचालक अतीक पर बंदूक तान दी और हमला कर दिया. हालांकि, अतीक और उसके साथियों ने बहादुरी से बदमाशों का मुकाबला किया और उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग की. एक गोली फ्रिज पर लगी, जबकि दूसरी गोली से निकला छर्रा रेस्टोरेंट में बैठे बंटी नामक एक युवक के हाथ में लगा. घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया.

CCTV फुटेज बना अहम सबूत

पूरी वारदात रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही भीमगंजमंडी थाना पुलिस और डिप्टी गंगासहाय मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बदमाश अचानक रेस्टोरेंट में घुसते हैं और हंगामा करते हैं. पुलिस अब इसी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है और उनकी तलाश में जुट गई है. रेस्टोरेंट संचालक अतीक ने पुलिस को बताया कि इन बदमाशों ने दो महीने पहले भी उनके साथ झगड़ा किया था. बीती रात वे दहशत फैलाने और हमला करने के इरादे से आए थे. यह घटना एक बार फिर कोटा में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है और स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा करती है.

ये भी पढ़ें:- अयान खान ने अमित बनकर दोस्ती की, फिर रेप के बाद धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया? बालमुकुंद के पास पहुंची युवती

Advertisement

यह VIDEO भी देखें