Flood In Rajasthan: सवाई माधोपुर में डूबे कई गांव, मंत्री जी ने हेलीकॉप्टर से किया सर्वे; ज़मीन पर मच रहा हाहाकार 

सवाई माधोपुर जिले के जड़ावता गांव में भारी बरसात से लगातार आ रहे सूरवाल बांध के पानी से व्यापक पैमाने पर नुकसान हो रहा है. पानी के लगातार आने के कारण बड़ी-बड़ी गहरी खाईयां बन गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान के सवाई माधोपुर में बाढ़ के हालात हैं.

Flood In Sawai Madhopur: राजस्थान के सवाई माधोपुर और आसपास के जिलों में बारिश भारी तबाही मचा रही है. कई गांव डूब गए हैं. सवाई माधोपुर के सूरवाल बांध में पानी की आवाक बढ़ रही है. कई जगह से सड़कों को काट कर पानी बाहर निकाला जा रहा है. लेकिन हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. SDRF की टीम बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. लेकन, इन नाकामयाबी हाथ लगी है. 

सवाई माधोपुर के विधायक और राजय के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने हेलीकॉप्टर के ज़रिये हवाई सर्वे किया है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि पीड़ितों की मदद की जायेगी, हालांकि लोग अभी भी राहत का इंतज़ार कर रहे हैं. 

पानी के लगातार आने के कारण बड़ी-बड़ी गहरी खाईयां बन गई हैं 

सवाई माधोपुर जिले के जड़ावता गांव में भारी बरसात से लगातार आ रहे सूरवाल बांध के पानी से व्यापक पैमाने पर नुकसान हो रहा है. पानी के लगातार आने के कारण बड़ी-बड़ी गहरी खाईयां बन गई हैं. लगातार पानी से इनमें कटाव हो रहा है .खेत अब खाई की शक्ल में तब्दील हो रहे हैं. मकान व दुकानों में पानी घुस रहा है. जड़ावता गांव में 200 से ढाई सौ मीटर तक खाई बन गई है .पानी की आवक लगातार बनी हुई है.

प्रशासन के संसाधन पानी को रोकने के लिए बेहद बौने साबित हुए 

बड़े पैमाने पर हो रहे नुकसान के चलते जिला प्रशासन भी मूकदर्शक होकर देख रहा है. जिला प्रशासन के संसाधन पानी को रोकने के लिए बेहद बौने साबित होते हुए नजर आ रहे हैं. लगातार खेत के पास पानी के कारण कटाव होने से बनी खाई के नजदीक ही एक मकान अब थोड़ी सी दूर ही रह गया है. प्रशासन ने मकान से परिवार जनों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है. लगातार पानी आने के चलते मकान भी किसी भी वक्त धराशाई हो सकता है. बड़ी तादाद में वेग से पानी आने का सिलसिला गांव में बदस्तूर जारी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 80 हज़ार में हुई थी डील...ACB ने 20 हज़ार रुपये लेते धरा, वन अधिकारी और वनपाल गिरफ्तार