कोहरे के कारण फ्लाइट संचालन में परेशानी, 8 उड़ानें जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट

कोहरे के कारण उत्तर भारत में फ्लाइट के संचालन में परेशानी आ रही है. इसके कारण कई फ्लाइट रद्द हो रही है और कई देरी से उड़ान भर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर एयरपोर्ट. (फाइल फोटो)

दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता की स्थिति के कारण 29 दिसंबर 2025 को रात 10:40 बजे से जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 8 उड़ानें डायवर्ट की गई हैं. इनमें रांची से दिल्ली आ रही फ्लाइट IX1056, पुणे से दिल्ली की फ्लाइट SG184, पुणे से ही दिल्ली आ रही फ्लाइट QP1810, श्रीनगर से दिल्ली की फ्लाइट IX1029, सूरत से दिल्ली की फ्लाइट IX1264, भुवनेश्वर से दिल्ली की फ्लाइट IX1060, इंदौर से दिल्ली की फ्लाइट 6E6002 और रांची से दिल्ली की फ्लाइट IX1053 को डायवर्ट किया गया है. जयपुर हवाई अड्डा विमानों की सुगम गति के लिए हर संभव सहयोग प्रदान कर रहा है.

दिल्ली एयरपोर्ट से डायवर्ट की जा रहीं 

उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे से कई फ्लाइट डायवर्ट की जा रही है. इसके अलावा कई फ्लाइट रीशेड्यूल और देरी से भी उड़ान भर रही हैं. कई विमान कंपनियों ने इसके लिए एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली के पास जयपुर हवाई अड्डा फ्लाइट्स को डायवर्ट करने के लिए मुख्य हवाई अड्डे के रूप में काम करता है.

जयपुर एयरपोर्ट पर बेहतर नेविगेशन सिस्टम 

जयपुर एयरपोर्ट पर CAT-III इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम तकनीक है. यह दुनिया के सबसे बेहतर नेविगेशन सिस्टम में शामिल है. इस तकनीक की मदद से विमान कम विजबिलिटी में भी सुरक्षित लैंडिंग और टेकऑफ कर सकते हैं. CAT-III सिस्टम को सपोर्ट करने के लिए एयरपोर्ट पर एडवांस्ड अप्रोच लाइटिंग सिस्टम (ALS) और रनवे लाइटिंग सिस्टम भी मौजूद है. इस सिस्टम की मदद से पायलटों को रनवे की पॉजिशन और दिशा का स्पष्ट विजुअल गाइडेंस मिलता है.

यह भी पढ़ें: खाटूश्‍यामजी जाने वाले भक्‍तों के ल‍िए जरूरी खबर, मंद‍िर कमेटी ने ल‍िया बड़ा फैसला