Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान से 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 103 रिडेवलप रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया. यह अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य भारतीय रेलवे के मॉडर्नाइजेशन को बढ़ावा देना है. इस योजना का उद्देश्य देश भर में 1,300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को एडवांस पैसेंजर सुविधाओं और रीजनल आर्किटेक्चर इंटीग्रेशन के साथ मॉडर्न ट्रांसपोर्टेशन हब में बदलना है.
इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसी सरकार ने देश के छोटे स्टेशनों पर ध्यान दिया है. पिछले साल पीएम ने एक साथ 1062 स्टेशनों की नींव रखी थी. प्रधानमंत्री के काम करने का तरीका ऐसा है कि नींव भी मोदी रखते हैं और उद्घाटन भी मोदी ही करते है.
1100 करोड़ रुपये का खर्च
लगभग 1100 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित यह 103 स्टेशन 86 जिलों में स्थित हैं. इनमें आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के प्रमुख और छोटे स्टेशन शामिल हैं, जिन्हें बेहतर यात्री सुविधाएं, दिव्यांगजनों के लिए सुगमता और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध डिजाइन प्रदान करने के लिए अपग्रेड किया जा रहा है.
बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन किया और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. वे 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे और पलाना में एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे.
यह भी पढ़ें - LIVE: आजादी के बाद पहली बार किसी सरकार ने छोटे स्टेशनों पर ध्यान दिया, पलानी में बोले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव