PM Modi Visit To Rajasthan Live Updates: पाकिस्तान और पीओके में 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी बीकानेर के नाल एयरबेस पर एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी बीकानेर के पलाना में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और 26000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा देशभर में रिडेवलप किए गए 100 से अधिक अमृत स्टेशनों का उद्घाटन भी किया जाएगा.
यह दिन ऐतिहासिक- पीएम मोदी
अपने राजस्थान दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट भी किया है, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय रेल के लिए कल का दिन ऐतिहासिक और अविस्मरणीय होने जा रहा है. राजस्थान के बीकानेर में सुबह करीब 11.30 बजे अब तक रिडेवलप किए गए 100 से ज्यादा अमृत स्टेशनों के उद्घाटन का सौभाग्य मिलेगा.
900 KM के नए हाईवे का उद्घाटन-शिलान्यास
आज राजस्थान सरकार की 25 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया जाएगा. इनमें 3,240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 750 किलोमीटर से अधिक लंबाई के 12 राज्य हाईवों के अपग्रेड और रखरखाव के लिए परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करना शामिल है. इसमें अतिरिक्त 900 किलोमीटर लंबे नए हाईवे भी शामिल हैं.
राजस्थान को क्या-क्या मिलेगा
- राजस्थान के देशनोक, बीकानेर, फलोदी, जैसलमेर सहित कई स्टेशनों को नया रूप मिलेगा.
- चूरू-सादुलपुर सहित 6 रेल लाइनों के विद्युतीकरण राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा.
- बीकानेर से बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी.
- 4850 करोड़ की 7 बड़ी सड़क परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी.
- बीकानेर, नावा, डीडवाना, कुचामन में सौर ऊर्जा व ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास होगा.
- राजसमंद, प्रतापगढ़, धौलपुर, भीलवाड़ा में नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन होगा.
- पाली व झुंझुनू में प्रधानमंत्री मोदी ग्रामीण व शहरी जल परियोजनाओं की सौगात देंगे.
- प्रधानमंत्री चूरू-सादुलपुर रेल लाइन (58 किलोमीटर) की आधारशिला रखेंगे.
इन रेल लाइन विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे
- सूरतगढ़-फलोदी (336 किलोमीटर) रेल लाइन
- फुलेरा-डेगाना (109 किलोमीटर) रेल लाइन
- उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किलोमीटर) रेल लाइन
- फलोदी-जैसलमेर (157 किलोमीटर) रेल लाइन
- समदड़ी-बाड़मेर (129 किलोमीटर) रेल लाइन
Here Are The LIVE Updates of PM Modi Rajasthan Visit Today
PM Modi LIVE: नाल एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी
तय कार्यक्रम से करीब 25 मिनट की देरी से पीएम मोदी राजस्थान के बीकानेर जिले में पहुंच गए हैं. कुछ ही समय पहले उनका विशेष विमान नाल एयरबेस पर लैंड हुआ है. सबसे पहले वे एयरपोर्ट के जवानों से मुलाकात करेंगे. उसके बाद वे देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन करने जाएंगे.
PM Modi Rajasthan Visit LIVE: भगवा पगड़ी में नजर आएंगे 6000 लोग
जनसभा स्थल पर एक लाख से अधिक लोगों की भारी भीड़ की उम्मीद है, जहां बैठने की विस्तृत व्यवस्था और एक बड़ा पंडाल बनाया गया है. खास बात यह है कि कार्यक्रम के दौरान करीब 6,000 लोग भगवा पगड़ी पहनेंगे. उन्हें तैयार करने के लिए कई टीमें दिन-रात काम कर रही हैं.
PM Modi Rajasthan Visit LIVE: रात 2 बजे से पुलिस कर रही गाड़ियों की चेकिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीकानेर दौरे को लेकर जयपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. इसी क्रम में बस्सी क्षेत्र स्थित राजाधोक टोल प्लाजा के पास कानोता थाना पुलिस वाहनों की सघन जांच कर रही है.
कानोता थाने के एएसआई बने सिंह ने बताया कि यह जांच प्रधानमंत्री के बीकानेर आगमन को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से की जा रही है. बीती रात दो बजे से ही टोल प्लाजा के पास पुलिसकर्मी तैनात हैं और नाकाबंदी की जा रही है. जो भी वाहन संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं, उन्हें रोका जा रहा है. टोल प्लाजा के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. हर आने-जाने वाले वाहन की बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि किसी प्रकार की सुरक्षा में चूक न हो. स्थानीय लोगों और वाहन चालकों से भी सहयोग की अपील की गई है.
PM Modi News Live: अमृत भारत योजना के तहत अलवर जिले के दो रेलवे स्टेशन का उद्घाटन आज
अमृत भारत योजना के तहत अलवर जिले के दो रेलवे स्टेशनों (राजगढ़ और गोविंदगढ़) का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे.
जयपुर मंडल के अधीन आने वाले राजगढ़ स्टेशन पर करीब 13 करोड़ 10 लाख की लागत से पुनर्विकास कार्य कराए गए हैं. इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में मौजूद रहेंगे.
साथ ही आगरा मंडल के अधीन आने वाले गोविन्दगढ़ स्टेशन का भी लोकार्पण वर्चुअल किया जाएगा. गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन का पूरा कार्य 4 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से हुआ है.
PM Modi Bikaner Visit LIVE: करणी माता मंदिर में विशेष अनुष्ठान की योजना
करणी माता मंदिर के एक अन्य पुजारी सेंस करण ने मंदिर की तैयारियों का ब्यौरा साझा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन के सम्मान में विशेष अनुष्ठान और प्रार्थना की योजना बनाई गई है. सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थानीय अधिकारी मंदिर के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि एक सहज और सम्मानजनक अनुभव सुनिश्चित किया जा सके.
PM Modi In Bikaner LIVE: करणी माता मंदिर के पूजारी ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर क्या कहा?
देशनोक स्थित करणी माता मंदिर के पुजारी गजेंद्र सिंह ने कहा, 'राजस्थान पर प्रधानमंत्री का विशेष ध्यान स्पष्ट है, और हम इस क्षेत्र में और अधिक विकास की आशा करते हैं. बीकानेर के लोग इस यात्रा को एक आशीर्वाद और क्षेत्र के आध्यात्मिक महत्व की मान्यता के रूप में देखते हैं.'
PM Modi Rajasthan Visit LIVE: पीएम मोदी के दौरे से बीकानेर के लोगों में उत्साह
पीएम मोदी के दौरे से बीकानेर के स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है. शहर के निवासी जगदीश सिंह ने स्पष्ट गर्व के साथ कहा, 'यह सम्मान की बात है कि पीएम मोदी यहां आ रहे हैं. यह यात्रा बीकानेर के लिए एक बड़ी सौगात होगी.'
PM Modi Bikaner Visit LIVE: सीकर से बीकानेर के लिए रवाना हुआ पूर्व सैनिकों का जत्था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने के बाद सुबह सवेरे सीकर से पूर्व सैनिकों का जत्था रवाना हो गया है. गौरव सेनानियों को भी इस सभा के लिए आमंत्रित किया गया है. करीब 17 AC बसों से गौरव सेनानी रवाना हुए हैं. उनके साथ धोद विधायक गोरधन वर्मा, पूर्व विधायक रतन जलधारी व भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ भी गए हैं.
PM Modi News LIVE: पीएम मोदी के बीकानेर दौरे का मिनट-टू-मिनट शेड्यूल
- पीएम मोदी सुबह 9:45 बजे नाल एयरबेस पहुंचेंगे और एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात करेंगे.
- 9:55 बजे देशनोक के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे.
- 10:30 बजे करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे.
- 11:00 बजे देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे.
- 11:30 बजे पलाना के लिए उड़ान, 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.
- 1:00 बजे नाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
PM Modi Bikaner Visit LIVE: सुबह-सुबह पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम भजनलाल
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार से बीकानेर में हैं. आज सुबह वे अचानक पलाना में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. सीएम ने एक्स पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है.
पलाना (बीकानेर) में आज आयोजित होने वाले माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए प्रातःकाल सभा स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया व उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। pic.twitter.com/h1AhxLKpA3
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) May 22, 2025
PM Modi Visit Today LIVE: राजस्थान के 4 जिलों में नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन आज
प्रधानमंत्री राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, धौलपुर में नर्सिंग कॉलेजों का भी उद्घाटन करेंगे, जो राज्य में हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
PM Modi Rajasthan Visit LIVE: रेलवे स्टेशनों पर रिफ्लेकट होगी क्षेत्रीय वास्तुकला
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1300 से अधिक स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ रिडेवलप किया जा रहा है, जिन्हें क्षेत्रीय वास्तुकला को रिफ्लेकट करने और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है. करणी माता मंदिर में आने वाले तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों की सेवा करने वाला देशनोक रेलवे स्टेशन मंदिर वास्तुकला, मेहराब और स्तंभ विषयवस्तु से प्रेरित है. तेलंगाना में बेगमपेट रेलवे स्टेशन काकतीय साम्राज्य की वास्तुकला से प्रेरित है. बिहार में थावे स्टेशन में 52 शक्तिपीठों में से एक मां थावेवाली का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न भित्ति चित्र और कलाकृतियां शामिल हैं और मधुबनी पेंटिंग को भी दर्शाया गया है. गुजरात का डाकोर स्टेशन रणछोड़राय जी महाराज से प्रेरित है.
1. घणो चोखो लाग रियो है!
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) May 20, 2025
Rajasthan🚉 Amrit Stations: Bundi, Deshnoke, Fatehpur Shekhawati, Gogameri, Govindgarh, Mandal Garh, Mandawar Mahuwa Road, Rajgarh. pic.twitter.com/lz8tgxRN12