Jodhpur News: जोधपुर में घूमने आए दो विदेशी पर्यटकों पर आवारा कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. इस घटना के बाद नगर निगम की लापरवाही को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं. शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पहले भी चिंता का विषय रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
मंगलवार को जोधपुर शहर घूमने आईं दो विदेशी पर्यटक इस घटना का शिकार बनीं. पहले एक पर्यटक को कुत्ते ने पैर में काट लिया और कुछ ही घंटों बाद दूसरी पर्यटक पर भी हमला हुआ. इस तरह लगातार दो हमलों ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. शहर में पहले भी स्थानीय लोगों ने आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर शिकायतें की हैं, लेकिन उनकी अनदेखी होती रही है.
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
दरअसल शहर के पचेटिया हिल्स क्षेत्र में घूमने निकली एक विदेशी पर्यटक पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया. महिला के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और कुत्ते को वहां से भगाया, लेकिन तब तक उसका पैर गंभीर रूप से जख्मी हो चुका था. स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे नवचौकिया हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसका इलाज कराया गया. इसी तरह की दूसरी घटना तूरजी का झालरा के पास हुई, जहां एक और विदेशी महिला पर्यटक को आवारा कुत्तों ने काट लिया.
आवारा कुत्तों का शहर में आतंक
जोधपुर के भीतरी इलाकों में हर दिन सैकड़ों विदेशी पर्यटक पुरानी हवेलियां, बावड़ी, बाजार और ऐतिहासिक स्थल देखने आते हैं. लेकिन अब आवारा कुत्तों की वजह से उनकी सुरक्षा पर खतरा मंडराने लगा है. इस घटना के बाद शहर में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर नगर निगम की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं, जिससे प्रशासन की कार्यप्रणाली एक बार फिर कटघरे में आ गई है.
यह भी पढ़ें- 'राजस्थान में आदिवासी अपने बच्चों को गिरवी रखने को मजबूर', सांसद बोले- पहाड़ों में नहीं पहुंच रहा विकास