Rajasthan: वनरक्षक भर्ती-2022 पेपर लीक मामले में दलाल, 2 वनरक्षक और 1 अभ्यर्थी गिरफ्तार, संदेह के घेरे में 12 अभ्‍यर्थी 

Rajasthan: वनरक्षक भर्ती-2022 पेपर लीक मामले में अब तक 15 लोग ग‍िरफ्तार हो चुके हैं, ज‍िनमें 6 एजेंट और 4 दंपत‍ि शाम‍िल हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan:  वनरक्षक भर्ती-2022 के पेपर लीक मामले में एसओजी ने एक दलाल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीन दिन पहले पहुंची टीम ने वनरक्षकों के दस्तावेजों की जांच की. टीम ने अभ्यर्थियों सेमुअल, प्रताप, सूर्यकांता और उसके दलाल पति फिरोज खान को गिरफ्तार किया है.

पेपर लीक होने के बाद रटकर परीक्षा दी 

प्रकरण के अनुसार, इन्होंने शहर में दलालों के माध्यम से एक डमी सेंटर पर जाकर लीक पेपर रटे और फिर परीक्षा दी. सूर्यकांता और सेमुअल वनरक्षक के पद पर नियुक्त हो गए, जबकि प्रताप लिखित परीक्षा में पास हो गया लेकिन फिजिकल टेस्ट से पहले सीकर में प्रशिक्षण के लिए गया, जहां उसका कंधा चोटिल हो गया और उसे फिजिकल परीक्षा में असफल होना पड़ा.

Advertisement

अब तक 15 लोग ग‍िरफ्तार हो चुके  

इस मामले की जांच एसओजी के एएसपी भंवानी शंकर और डिप्टी बाबूलाल मोरारिया कर रहे हैं. टीम ने कस्टम चौराहा स्थित वन विभाग के कार्यालय में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की और उनसे पूछताछ की. अब तक इस मामले में 15 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें 6 एजेंट और 4 दंपती शामिल हैं.

Advertisement

एजेंटों ने अभ्यर्थियों को मोबाइल पर दिखाया था

वर्ष 2022 में हुई इस भर्ती परीक्षा का पेपर बाहरी एजेंटों ने अभ्यर्थियों को मोबाइल पर दिखाया था. सूत्रों के अनुसार, 4 से 5 बाहरी एजेंट स्थानीय दलालों के संपर्क में थे. इन दलालों के तार रीट भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाने और वनरक्षक भर्ती परीक्षा दोनों से जुड़े हुए हैं. परीक्षा से पहले पेपर मिलने से अभ्यर्थियों को परीक्षा पास करने में आसानी हुई. खबर यह भी है कि यह पेपर परीक्षा से कुछ घंटे पहले ही एजेंटों को मिले थे, जिससे स्थानीय दलालों ने अभ्यर्थियों को जल्दी में प्रश्नपत्र बताए. पुलिस ने जांच में कुछ अभ्यर्थियों को पकड़ा और बाद में इस मामले को एसओजी को सौंप दिया गया. इसके बाद 15 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया, जबकि 12 अभ्यर्थी संदेह के घेरे में हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नो एंट्री में जाने से रोका तो ड्राइवर ने ट्रैफ‍िक पुल‍िस पर चढ़ाया ट्रक, मौत