राजधानी में स्‍कूल जैसी जगह भी बच्‍च‍ियां सुरक्ष‍ित नहीं, 7 साल की बच्‍ची से रेप पर गहलोत ने सरकार को घेरा

जयपुर के एक सरकारी स्‍कूल में 7 साल की बच्‍ची से रेप करने का मामला सामने आया. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने राजस्‍थान के कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत.

जयपुर में 7 साल की बच्‍ची से रेप के मामले में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सरकार को घेरा. उन्होंने सोशल मीड‍िया साइट 'X' पर ल‍िखा, "जयपुर के एक स्कूल में सात साल की बच्ची से बलात्कार की घटना प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति बताने के लिए काफी है. जब राजधानी में स्कूल जैसी जगह में भी बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं, तो कहां सुरक्षित रहेंगी? यह प्रदेश में कानून के खत्म होते इकबाल का नमूना है. भाजपा सरकार बच्चियों एवं महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण देने में असफल रही है."

स्कूल की दीवार कूदकर घुसा  

जयपुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के शन‍िवार को युवक सरकारी स्‍कूल की दीवार कूदर टॉयलेट में घुस गया, और वहीं छ‍िपकर बैठ गया. जैसे ही 7 साल की बच्‍ची टॉयलेट में आई, आरोपी युवक ने उसे पकड़ लिया. उसे डरा-धमकाकर रेप क‍िया. मासूम बच्ची के शोर मचाने पर स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंचा और आरोपी युवक को पकड़ लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

शराबी बताया जा रहा आरोपी

बच्ची के शोर मचाने पर स्कूल स्टाफ आया और आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस और मासूम के परिजन को सूचना दी. जिसके बाद आई पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ कर रही है. गांधी नगर थानाधिकारी भजन लाल ने बताया कि आरोपी शराबी है. मासूम के परिजनों ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान में सर्दी ने दिखाई तेजी,तापमान लुढ़का, इन शहरों में पड़ेंगी कड़ाके की ठंड