
जयपुर में 7 साल की बच्ची से रेप के मामले में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सरकार को घेरा. उन्होंने सोशल मीडिया साइट 'X' पर लिखा, "जयपुर के एक स्कूल में सात साल की बच्ची से बलात्कार की घटना प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति बताने के लिए काफी है. जब राजधानी में स्कूल जैसी जगह में भी बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं, तो कहां सुरक्षित रहेंगी? यह प्रदेश में कानून के खत्म होते इकबाल का नमूना है. भाजपा सरकार बच्चियों एवं महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण देने में असफल रही है."
स्कूल की दीवार कूदकर घुसा
जयपुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के शनिवार को युवक सरकारी स्कूल की दीवार कूदर टॉयलेट में घुस गया, और वहीं छिपकर बैठ गया. जैसे ही 7 साल की बच्ची टॉयलेट में आई, आरोपी युवक ने उसे पकड़ लिया. उसे डरा-धमकाकर रेप किया. मासूम बच्ची के शोर मचाने पर स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंचा और आरोपी युवक को पकड़ लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
जयपुर के एक स्कूल में सात साल की बच्ची से बलात्कार की घटना प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति बताने के लिए काफी है। जब राजधानी में स्कूल जैसी जगह में भी बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं तो कहां सुरक्षित रहेंगी? यह प्रदेश में कानून के खत्म होते इकबाल का नमूना है। भाजपा सरकार बच्चियों…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 12, 2025
शराबी बताया जा रहा आरोपी
बच्ची के शोर मचाने पर स्कूल स्टाफ आया और आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस और मासूम के परिजन को सूचना दी. जिसके बाद आई पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ कर रही है. गांधी नगर थानाधिकारी भजन लाल ने बताया कि आरोपी शराबी है. मासूम के परिजनों ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में सर्दी ने दिखाई तेजी,तापमान लुढ़का, इन शहरों में पड़ेंगी कड़ाके की ठंड