झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का निधन, बेटे हेमंत सोरेन ने कहा- 'आज मैं शून्य हो गया'

Shibu Soren Death News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में निधन हो गया. 81 वर्षीय सोरेन लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का 81 वर्ष की उम्र में निधन

Shibu Soren Dies at 81: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता शिबू सोरेन का 81 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. उनके निधन की जानकारी उनके बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद सोशल मीडिया पर दी. हेमंत सोरेन ने अपने पिता के निधन की खबर देते हुए 'X' पर लिखा, "आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं. आज मैं शून्य हो गया हूं."

 24 जून से अस्पताल में थे भर्ती 

शिबू सोरेन पिछले एक महीने से अधिक समय से बीमार थे. उन्हें जून के आखिरी हफ्ते में किडनी संबंधी समस्याओं के चलते दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था. 24 जून से अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. जिसके कारण उन्हें कुछ दिनों से वेंटिलेंटर पर रखा हुआ था. 

सर गंगा राम अस्पताल की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, शिबू सोरेन ने सोमवार, 4 अगस्त की सुबह 8:56 बजे अंतिम सांस ली. अस्पताल ने बताया कि सोरेन किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और डेढ़ महीने पहले उन्हें स्ट्रोक भी हुआ था. वो पिछले एक महीने से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे.

Advertisement

पीएम ने व्यक्त की संवेदना 

'दिशोम गुरु' शिबू सोरेन के जाने से राजनीति में भी शोक की लहर दौड़ गई है. पीएम नरेंद्न मोदी ने भी उनके निधन पर दुख वयक्त किया है. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि वह एक जमीनी नेता थे जो लोगों के प्रति अटूट समर्पण के साथ सार्वजनिक जीवन में आगे बढ़े. वह विशेष रूप से आदिवासी समुदायों, गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए भावुक थे. उनके निधन से आहत हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जताया शोक

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही परिवार को यह आघात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की.

Advertisement

शिबू सोरेन को 'दिशोम गुरु' के नाम से जाना जाता था

शिबू सोरेन को झारखंड की राजनीति में 'दिशोम गुरु' के नाम से जाना जाता था. बिहार से अलग राज्य झारखंड बनाने के आंदोलन में भी उनकी निर्णायक भूमिका रही. शिबू सोरेन तीन बार झारखडं के मुख्यमंत्री रहे और उन्होंने मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्र में कोयला मंत्री की भी ज़िम्मेदारी निभाई. 

Advertisement

शिबू सोरेन का जन्म हज़ारीबाग में 11 जनवरी 1944 को हुआ था जो तब बिहार का हिस्सा था. शिबू सोरेन ने 1977 में पहली बार चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें इसमें हार का सामना करना पड़ा.

हालांकि, 1980 से वह दुमका सीट से 8 बार सांसद चुने गए. 3 बार वो राज्यसभा से भी सांसद रहे.

शिबू सोरेन तीन बार (2005, 2008, 2009) के मुख्यमंत्री बने. हालांकि वो एक बार भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Rain: राजस्थान में अब राहत! दिल्ली-हिमाचल में जारी रहेगा बारिश का कहर, जानें IMD का नया अलर्ट

यह भी पढ़ें: राजकुमार रोत का विरोध, पुलिस पर पत्थरबाजी... झालावाड़ में कैसा हुआ बवाल? पढ़ें पूरी कहानी

Topics mentioned in this article